जमशेदपुर : सरजामदा से 15 अगस्त को लापता नाबालिग को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद किया है. नाबालिग के साथ पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा है. दोनों को जमशेदपुर लाने के लिए परसुडीह पुलिस की टीम लुधियाना रवाना हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को नाबालिग घर से निकली थी. उसके बाद उसके भाई ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था.
Advertisement
परसुडीह : फेसबुक फ्रेंड के साथ भागी नाबालिग पंजाब से बरामद
जमशेदपुर : सरजामदा से 15 अगस्त को लापता नाबालिग को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद किया है. नाबालिग के साथ पुलिस ने एक युवक को भी पकड़ा है. दोनों को जमशेदपुर लाने के लिए परसुडीह पुलिस की टीम लुधियाना रवाना हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को नाबालिग घर से निकली […]
फेसबुक पर हुई दोस्ती, शहर से नाबालिग को ले गया
पुलिस के मुताबिक नाबालिग फेसबुक के जरिये एक लड़के के साथ जुड़ी. बातचीत आगे बढ़ी और युवक ने शादी करने का प्रस्ताव दिया और दोनों राजी हो गये. 15 अगस्त को युवक जमशेदपुर आया और नाबालिग उससे मिलने घर पहुंची. मिलने के बाद दोनों जमशेदपुर से पंजाब के लिए रवाना हो गये. काफी खोजबीन के बाद नाबालिग के परिजनों ने इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी. साथ ही उक्त युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस युवक का माेबाइल फोन ट्रैकिंग में डाला,
उसका लोकेशन पंजाब के लुधियाना में पाया. लोकेशन मिलने के बाद परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने इसकी सूचना एसएसपी अनूप बिरथरे को दी. जिसके बाद एसएसपी ने लुधियाना के एसएसपी से फोन पर बात कर लोकेशन के आधार पर दोनों को बरामद करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement