13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा कॉलोनी में दूसरे दिन भी जलापूर्ति रही ठप

पिछले एक साल में रिपेयरिंग पर खर्च हो चुक हैं दो लाख से अधिक जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी में रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रही. जलापूर्ति पुन: शुरू होने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है. सोमवार को आदित्यपुर मोड़ स्थित खरकई नदी के पास बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का […]

पिछले एक साल में रिपेयरिंग पर खर्च हो चुक हैं दो लाख से अधिक

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी में रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रही. जलापूर्ति पुन: शुरू होने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है. सोमवार को आदित्यपुर मोड़ स्थित खरकई नदी के पास बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना का पंप हाउस में लगी मोटर को मिस्त्री ने देखा. मोटर में क्या तकनीकी खराबी है, पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पंप हाउस में लगा मोटर 50 के दशक है. यानी 60 साल से भी अधिक पुराने मोटर से बागबेड़ा कॉलोनी को जलापूर्ति की जा रही है. मोटर अब ज्यादा लोड लेने में सक्षम नहीं है. इस वजह से एक महीने में दो-तीन बार मोटर जल जा रहा है, बावजूद इसके मोटर को रिपेयरिंग कर उपयोग में लाया जा रहा है. पुराने मोटर का उपयोग घाटे का सौदा हो गया है. विगत एक साल में मोटर की रिपेयरिंग में दो लाख से भी ज्यादा रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
70% कंज्यूमर जमा करते
हैं पानी का बिल
बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का संचालन दो मुखिया (बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की मुखिया बाहामुनी हेंब्रम व मध्य बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा) द्वारा किया जा रहा है. दोनों ही पंचायत में पानी का बिल जमा करने की स्थिति काफी खराब है. 70 प्रतिशत कंज्यूमर पानी का बिल बिलकुल जमा ही नहीं करते हैं. केवल 30 प्रतिशत कंज्यूमर ही नियमित बिल जमा करते हैं. प्रत्येक कंज्यूमर से 100 रुपये प्रति माह लिया जाता है.
पंचायत प्रतिनिधि जलापूर्ति योजना को चलाने में सक्षम नहीं है. पंप हाउस में हर महीने मोटर में खराबी आता है. इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए. जलापूर्ति नहीं होने से आमजनों को बहुत परेशानी होती है. बड़ी मुश्किल से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.
रवि चौधरी, बागबेड़ा कॉलोनी
बागबेड़ा कॉलोनी को दूसरे जलापूर्ति योजना से जोड़ने की जरूरत है. योजना पूरी तरह फेल है. हर महीने मोटर ही जलता है. बावजूद इसके मेंटेनेंस का उपाय नहीं हो रहा है. विकल्प में भी एक मोटर रखा जाना चाहिए. पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सोनू कुमार, बागबेड़ा कॉलोनी
आदित्यपुर मोड़ स्थित पंप हाउस में 60 साल से भी ज्यादा पुराना मोटर लगा है. इस वजह से मोटर में हमेशा खराबी आती है. पार्ट्स भी यहां नहीं मिलता है. कोलकाता से लाना पड़ता है. राइजिंग पाइपलाइन का काम शुरू हो गया है. 15 दिनों बाद उससे जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.
प्रतिमा मुंडा, मुखिया, मध्य बागबेड़ा पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें