एसोसिएशन ने किया किनारा, कहा-कुछ वैन वाले व्यक्तिगत रूप से भाड़ा बढ़ा रहे हैं
Advertisement
ओवरलोडिंग कम करने के नाम पर भाड़ा बढ़ाने को फोन कर रहे चालक
एसोसिएशन ने किया किनारा, कहा-कुछ वैन वाले व्यक्तिगत रूप से भाड़ा बढ़ा रहे हैं जमशेदपुर : ऑटो व वैन संचालक अब ओवरलोडिंग कम करने के नाम पर अभिभावकों पर भाड़ा बढ़ोतरी का दबाव बनाने लगे हैं. चालक बच्चों की संख्या कम करने का हवाला देकर किराये में 200 से लेकर 400 रुपये तक बढ़ोतरी करने […]
जमशेदपुर : ऑटो व वैन संचालक अब ओवरलोडिंग कम करने के नाम पर अभिभावकों पर भाड़ा बढ़ोतरी का दबाव बनाने लगे हैं. चालक बच्चों की संख्या कम करने का हवाला देकर किराये में 200 से लेकर 400 रुपये तक बढ़ोतरी करने प्रस्ताव दे रहे हैं.
वहीं जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा समिति के दोनों गुट इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं कि कुछ चालक बच्चे की संख्या कम करने की एवज में अभिभावकों को भाड़ा बढ़ाने की बात कह रहे हैं. हालांकि दोनों गुटों ने फिलहाल भाड़ा बढ़ोतरी किये जाने से इनकार किया है. जिला प्रशासन ने अॉटो और स्कूली वैन की जांच कर रही है और क्षमता से अधिक बच्चों को गाड़ी में नहीं बैठाने का आदेश दिया.
अादेश के बाद हर बार की तरह एक बार फिर अॉटो व वैन चालक जिला प्रशासन के आदेश की आड़ में अभिभावकों से ज्यादा किराया वसूलने की तैयारी में हैं. ऑटो व वैन चालकों के दोनों गुटों का कहना है कि जिला प्रशासन की अोर से जारी आदेश की वजह से वैन चालकों को मुनाफा नहीं हो रहा है, इसी वजह से कुछ वैन चालकों की अोर से इस दिशा में व्यक्तिगत स्तर पर भाड़ा बढ़ाया जा रहा है. अभिभावक खुद फैसला करें.
फिलहाल स्कूली वाहनों के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. एक माह बाद समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement