जमशेदपुर: सीएम-डीजीपी को धमकी भरा एसएमएस भेजने के मामले में टेल्को पुलिस चाकुलिया जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. चाकुलिया थाना प्रभारी निहार देव टोपनो के बयान पर टेल्को थाना में सरायकेला के समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, लक्ष्मीनगर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ठाकुर, सहयोगी गुंजन कुमार और वेंडर शौकत अली के खिलाफ दर्ज कराये गये मामले में टेल्को पुलिस जेल में बंद सुधीर कुमार ठाकुर और गुंजन कुमार का प्रोडक्शन करायेगी.
टेल्को पुलिस ने दोनों का प्रोडक्शन कराने के लिए मामले की सुनवाई कर रही एसीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है. मामले में प्रोडक्शन के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी. मालूम हो कि 27 मई को सीएम-डीजीपी तथा चाकुलिया के बीडीओ को धमकी भरा एसएमएस भेजा गया था. मामले की जांच कर रही सरायकेला और जिला पुलिस की टीम ने अधिवक्ता सुधीर कुमार ठाकुर और गुंजन कुमार को गिरफ्तार किया था. सुधीर कुमार ठाकुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने सरायकेला के समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर के कहने पर ऐसा किया. चाकुलिया थाना में बीडीओ के बयान पर मोबाइल नंबर 8407092840 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध
टेल्को थाना में दर्ज मामले के बाद जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने सरायकेला के समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर की मामले में भूमिका संदिग्ध पायी है. कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसमें समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस जांच जारी है. पुलिस ने जांच में पाया है कि घटना उजागर होने के बाद से संजय कुमार ठाकुर लंबी छुट्टी का आवेदन देकर बाहर चले गये. उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. पुलिस के मुताबिक समाज कल्याण पदाधिकारी छुट्टी पर जाने के बाद अपने परिवार से बराबर संपर्क में हैं. उनका लोकेशन पुलिस जानने का प्रयास कर रही है, लेकिन परिवार वाले भी पुलिस को मदद नहीं कर रहे हैं.