जमशेदपुर : झामुमो नेता बारीगोड़ा निवासी दुबराज नाग एवं बर्मामाइंस सिदो-कान्हू बस्ती के संतोष कुमार सिंह को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अमित कुमार ने छह महीने के लिए तड़ीपार की मंजूरी प्रदान की है. दोनों के 11 सितंबर से 10 मार्च 19 तक के लिए जिला में प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. दोनों को 10 सितंबर तक 25-25 हजार रुपये का बांड भरने का निर्देश दिया गया है. झामुमो नेता दुबराज नाग पर हत्या, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं अौर पिछले साल उसे संजीव सिंह हत्याकांड में जेल भेजा गया था.
बर्मामाइंस निवासी संतोष कुमार सिंह पर चोरी का सामान रखने के साथ-साथ एक्सप्लोसिव एक्ट का भी मामला दर्ज है. दोनों के अपराध में सक्रिय होने तथा क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने दोनों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत जिला बदर(तड़ीपार) करने की अनुशंसा की थी. बुधवार को सुनवाई करने के बाद उपायुक्त ने दोनों को छह माह के लिए तड़ीपार करने की मंजूरी प्रदान कर दी है.