हंगामे की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा पहुंची, पुलिस को दी सूचना
Advertisement
शिक्षक दिवस पर भिड़े छात्र नेता, पांच घायल
हंगामे की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा पहुंची, पुलिस को दी सूचना पुलिस ने खाली कराया कैंपस दोनों पक्षों ने दर्ज करायी अपनी-अपनी शिकायतें जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज, गोलमुरी में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और झारखंड छात्र मोर्चा के नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. […]
पुलिस ने खाली कराया कैंपस
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी अपनी-अपनी शिकायतें
जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज, गोलमुरी में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और झारखंड छात्र मोर्चा के नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे, जूते-चप्पल से लेकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर तक से हमला किया. घटना में पांच छात्र घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों और गार्ड के सहयोग से बीच बचाव किया. इसके बाद गोलमुरी थाने को
सूचना दी.
पुलिस ने तत्काल विद्यार्थियों को कॉलेज से बाहर निकाला. पूरा कैंपस खाली करा दिया. शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. कॉलेज की नयी बिल्डिंग में समारोह का आयोजन किया गया था. घटना के बाद दोनों संगठनों की ओर से गोलमुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही एक-दूसरे के छात्र नेताओं को नामजद किया है.
अभाविप का दावा : कार्यक्रम के दौरान बजाये जा रहे थे अश्लील गाने, विरोध करने गयी छात्रा से अमर्यादित व्यवहार
जेसीएम का दावा : समारोह में नशा कर के पहुंचे थे, बैनर देख करने लगे विरोध, मामला शांत कराने पर निर्वाचित पदाधिकारियों से की मारपीट, छात्रा को छेड़ा
घायल: प्रकाश तिवारी, शुभम, विक्की, विवेक झा, रोहित कुमार
अभाविप की शिकायत में आरोपी : प्रेम प्रकाश दुबे, पप्पू यादव, रोहित , अखिलेश तिवारी सहित अन्य
जेसीएम की शिकायत में आरोपी : विवेक झा, विक्की झा, शाहीद, शुभम सिंह, प्रकाश तिवारी सहित अन्य
गाना बंद कराने गये थे
कार्यक्रम के पहले गाना बज रहा था. गाना कॉलेज परिसर में बजाने लायक नहीं था. इसे बंद करने को कहा गया. विरोध में जेसीएम के सदस्यों ने मारपीट की है. वह पहले से हथियार लेकर आये थे. थाने में इसकी शिकायत की गयी है.
विवेक झा, छात्र नेता, एबीवीपी
अमर्यादित व्यवहार किया, बैनर फाड़े
एबीवीपी के सदस्य नशे की हालत में कार्यक्रम में आकर अमर्यादित व्यवहार कर रहे थे. उन्होंने बैनर तक को फाड़ दिया. माहौल को बिगाड़ा. निर्वाचित प्रतिनिधियों से मारपीट हुई. मामला शांत करने की कोशिश की.
प्रेम प्रकाश दुबे, छात्र नेता, जेसीएम
ऐसे माहौल में पठन पाठन कठिन
कॉलेज में ऐसे माहौल में पठन-पाठन कठिन है. शिक्षक दिवस पर मारपीट की गयी. कॉलेज को बदनाम करने और अच्छे काम को खराब करने की साजिश हो रही है. कुछ लोग परिसर को अराजकता का अड्डा बनाना चाहते हैं.
डॉ मुदिता चंद्रा, प्राचार्य, एबीएम कॉलेज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement