जमशेदपुर : सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवा की पोल खुलती नजर आयी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि केंद्र प्रभारी समीर कुमार व लिपिक रंजीत प्रसाद अपने ड्यूटी से गायब थे. इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने दोनों के खिलाफ शो-कॉज जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर इसका जवाब देने के लिए कहा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा फोन से बताया गया
कि केंद्र के लिपिक रंजीत प्रसाद सप्ताह में केवल दो से तीन दिन ही ड्यूटी में आते हैं. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर पाया गया कि उन्होंने पिछले पांच दिनों से हाजिरी नहीं बनायी है. इस दौरान उनको अनुपस्थित घोषित करते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं केंद्र प्रभारी भी ड्यूटी पर नहीं थे, जिससे उनको शोकॉज किया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि अगर दोनों समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.