जमशेदपुर : लगभग 36 एकड़ में क्षेत्र में फैले जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के 2.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आयी शिकायत पर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यह बात कही गयी. जनसंवाद में विवि प्रबंधन ने यह बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई बार जिला प्रशासन से पत्राचार किया, लेकिन स्थिति जस की तस है. को-अॉपरेटिव कॉलेज में आदिवासी छात्रावास की अोर अतिक्रमण कर बस्ती बस चुकी है.
इस बस्ती में लगभग 70 मकान बन गये हैं. तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ एके सिन्हा, डॉ आरके दास, डॉ एसएस रजी समेत अन्य ने प्रशासन से पत्राचार कर कॉलेज की बाउंड्री बनाने आैर अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. ग्रेजुएट कॉलेज में अनुकंपा पर बहाल शकुंतला महतो के पांचवे वेतनमान के मामले को विवि ने सुलझा लेने की जानकारी जनसंवाद में दी. विवि की ओर से बताया गया कि जल्द ही उन्हें पांचवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. मनोहरपुर स्थित संत अगास्टीन कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट लंबित होने के मामले में विवि की ओर से बताया गया कि 2017 में बिना मान्यता के ही कॉलेज ने सात विषयों की परीक्षा ली थी. इस कारण रिजल्ट के प्रकाशन पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से रोक लगायी गयी थी. हालांकि विवि ने इस मामले को भी सुलझाने की बात कही.