28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-अॉपरेटिव कॉलेज की 2.5 एकड़ जमीन पर किया कब्जा

जमशेदपुर : लगभग 36 एकड़ में क्षेत्र में फैले जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के 2.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आयी शिकायत पर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यह बात कही गयी. जनसंवाद में विवि प्रबंधन ने यह बताया कि अतिक्रमण हटाने के […]

जमशेदपुर : लगभग 36 एकड़ में क्षेत्र में फैले जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के 2.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आयी शिकायत पर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यह बात कही गयी. जनसंवाद में विवि प्रबंधन ने यह बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई बार जिला प्रशासन से पत्राचार किया, लेकिन स्थिति जस की तस है. को-अॉपरेटिव कॉलेज में आदिवासी छात्रावास की अोर अतिक्रमण कर बस्ती बस चुकी है.

इस बस्ती में लगभग 70 मकान बन गये हैं. तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ एके सिन्हा, डॉ आरके दास, डॉ एसएस रजी समेत अन्य ने प्रशासन से पत्राचार कर कॉलेज की बाउंड्री बनाने आैर अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. ग्रेजुएट कॉलेज में अनुकंपा पर बहाल शकुंतला महतो के पांचवे वेतनमान के मामले को विवि ने सुलझा लेने की जानकारी जनसंवाद में दी. विवि की ओर से बताया गया कि जल्द ही उन्हें पांचवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. मनोहरपुर स्थित संत अगास्टीन कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट लंबित होने के मामले में विवि की ओर से बताया गया कि 2017 में बिना मान्यता के ही कॉलेज ने सात विषयों की परीक्षा ली थी. इस कारण रिजल्ट के प्रकाशन पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से रोक लगायी गयी थी. हालांकि विवि ने इस मामले को भी सुलझाने की बात कही.

सिटी
झारखंडी गठबंधन बने, तो शिबू सोरेन को अपना नेता मानेंगे : सालखन मुर्मू
निकाय क्षेत्र में खोल दी शराब की दुकानें और सड़क मरम्मत एनएचएआइ पर टाला
नगर निगम जर्जर एनएच के गड्ढाें को समय-समय भरने के साथ जेसीबी की मदद से जलजमाव-जल निकासी की समस्या का समाधान करता है. एनएच चौड़ीकरण का काम होना है, ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा यहां बड़ा काम इसलिए नहीं कराया जा रहा है, कि बाद में उसे तोड़ना होगा. इस तरह सरकारी राशि की बर्बादी होगी.
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें