17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सब्जी बेच कर लौट रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना राेड में रविवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात ट्रेलर ने सब्जी बेच कर साइकिल से घर जा रहे 45 वर्षीय नुकू प्रमाणिक काे बुरी तरह से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही नुकू की माैत हाे गयी. ट्रेलर काफी दूर तक घसीटता हुआ उसे अपने साथ ले गया था, […]

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना राेड में रविवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात ट्रेलर ने सब्जी बेच कर साइकिल से घर जा रहे 45 वर्षीय नुकू प्रमाणिक काे बुरी तरह से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही नुकू की माैत हाे गयी. ट्रेलर काफी दूर तक घसीटता हुआ उसे अपने साथ ले गया था, जिसके कारण शव क्षत-विक्षत हाे गया. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हाे गया. घटना की जानकारी नुकू के भाई से बिशु प्रमाणिक काे मिली, जिसके बाद काफी संख्या में लाेग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस काे भी जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव काे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. उलीडीह पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि धक्का मारनेवाले ट्रेलर को पकड़ लिया गया है और ट्रांसपोर्ट नगर में रखा गया है.
पुलिस ने बताया कि शंकाेसाई रिफ्यूजी कॉलाेनी राेड नंबर दाे में रहनेवाले नुकू प्रमाणिक के शव काे अंत्यपरीक्षण के लिए साेमवार काे भेजा जायेगा. भाजपा नेता विकास सिंह ने इस बात काे लेकर नारजगी जतायी है कि जिला प्रशासन ने महान पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी काे लेकर नाे इंट्री नहीं लगायी. श्री जन्माष्टमी के अवसर पर रात 12-1 बजे तक मंदिराें में काफी संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
इस मामले काे लेकर साेमवार काे एसएसपी से मुलाकात कर उचित मुआवजा की मांग की जायेगी. उलीडीह थाना अंतर्गत शंकाेसाई रिफ्यूजी कॉलाेनी राेड नंबर दाे में रहनेवाले मृतक के भाई बिशु प्रमाणिक ने बताया कि रात करीब सवा 11 बजे वे खाना खाकर साेने की तैयारी में थे, उसी समय उन्हें जानकारी मिली कि ज्याेति मेडिकल के पास सड़क दुर्घटना हाे गयी है, जिसमें किसी राहगीर काे वाहन ने कुचल दिया है. सूचना मिलने के बाद वह अपने साथ कई अन्य लाेगाें काे लेकर घटनास्थल की आेर गया, ताे देखा कि वाहन ने उनके ही भाई काे कुचल दिया है. स्थानीय लाेगाें से जानकारी हासिल करने पर मालूम चला कि उनके भाई साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, उसी दाैरान ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया आैर काफी दूर तक घसीटता हुआ फरार हाे गया. उनके भाई डिमना राेड में ही सब्जी बेचते हैं. पांच भाइयाें में वे नुकू दूसरे नंबर पर थे.
नुकू प्रमाणिक की चार बेटियां है. जब घटना की जानकारी उनकी पत्नी आैर बेटियाें काे मिली, ताे घर पर काेहराम मच गया. राेती-बिलखती बेटियां एमजीएम अस्पताल पहुंची. नुकू के अन्य भाई परिवार काे संभालने में लगे हुए थे.
भागने के क्रम में ट्रेलर ने कार काे मारी टक्कर
सब्जी बिक्रेता नुकू प्रमाणिक काे कुचलने के बाद तेज गति से भाग रहे ट्रेलर डिमना राेड में ही एक कार काे भी चपेट में ले लिया, जिसमें कार सवार अंजन कुमार को चोट लग गया है. उसे एमजीएम में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें