28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : तीन गांव के रैयतों में बंटेगा 75 लाख मुआवजा

जमशेदपुर : गोविंदपुर अन्ना चौक से पिपला एनएच 33 तक रोड चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रास्ता साफ होने लगा है. जिला भू अर्जन विभाग द्वारा तीन गांव धानचट्टानी, भागाबांध अौर कस्तुलिया में जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर मुआवजा प्राप्त करने को कहा है. […]

जमशेदपुर : गोविंदपुर अन्ना चौक से पिपला एनएच 33 तक रोड चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रास्ता साफ होने लगा है. जिला भू अर्जन विभाग द्वारा तीन गांव धानचट्टानी, भागाबांध अौर कस्तुलिया में जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर मुआवजा प्राप्त करने को कहा है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार रैयतों द्वारा 6 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित होने की जानकारी दी है. तीन गांव में जमीन अधिग्रहण के लिए विभाग द्वारा 75,22,353 रुपये मुआवजा राशि(अवार्ड घोषित) तय किया गया है, जिसमें धान चट्टानी के लिए 3,87,624, भागाबांध के लिए 8,19,725 रुपये तथा कस्तुलिया में 63,15,004 रुपये शामिल है.
गोविंदपुर अन्ना चौक-पिपला रोड निर्माण के लिए घोड़ाबांधा, धान चट्टानी, लोआबासा, कस्तुलिया, भागाबांध में 6.9975 एकड़ रैयती जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी जा चुकी है अौर वर्तमान में तीन गांव का अवार्ड घोषित किया गया है तथा अन्य गांव की जमीन के लिए अवार्ड घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. पथ निर्माण विभाग द्वारा कुल जमीन के लिए 5,81,78,443 रुपये मुआवजा राशि जिला भू अर्जन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है.
कस्तुलिया-लोआबासा पुल ढाई सालों से है बन कर तैयार. कस्तुलिया-लोआबासा पुल लगभग ढाई वर्षों से बन कर तैयार है. 12 करोड़ की ज्यादा की लागत से पुल का निर्माण किया गया है.
एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है. इस पुल को शुरू करने के लिए अन्ना चौक गोविंदपुर से पिपला एनएच 33 तक फोरलेन रोड बनाने पर काम हो रहा है. इस रोड के बनने के बाद टेल्को अौर आसपास के क्षेत्र के भारी वाहनों का आवागमन इस मार्ग से हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें