23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन कार्रवाई करे, नहीं तो क्रमवार होगा आंदोलन

जमशेदपुर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के घर पर हमले के विरोध में गुरुवार को महागठबंधन (कांग्रेस पार्टी, झामुमो, राजद, झाविमो,सीपीआइ एम,माले, बहुजन समाज पार्टी, एएलजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से डीसी आॅफिस पर प्रदर्शन किया. बाद में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. […]

जमशेदपुर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के घर पर हमले के विरोध में गुरुवार को महागठबंधन (कांग्रेस पार्टी, झामुमो, राजद, झाविमो,सीपीआइ एम,माले, बहुजन समाज पार्टी, एएलजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से डीसी आॅफिस पर प्रदर्शन किया. बाद में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. महागठबंधन ने चेतावनी दी है कि जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो क्रमवार जिले में आंदोलन किया जायेगा.

डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गत 24 अगस्त 2018 को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खॉ के आवास व कार्यालय पर 15-20 की संख्या में उपद्रवियों ने हंगामा किया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. घटना में शामिल उपद्रवी अब जान-माल की क्षति पहुंचाने के धमकी दे रहे है. नेताओं ने घटना के पीछे की साजिश का खुलासा करने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में कई घटनाओं में नामजद आरोपियों की भूमिका घर पर हमला करने के मामले में संदिग्ध है.

प्रदर्शन में राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां, अजय सिंह, झाविमो जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह, शेख बद्दरुद्दीन, राजद जिला अध्यक्ष अंबिका बनर्जी, बसपा जिला अध्यक्ष बुद्धदेव करुवा, झामुमो नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, प्रमोद लाल, माले नेता ओमप्रकाश, महिला नगर अध्यक्ष उषा यादव, अपर्णा गुहा, गायत्री दास, शिखा चौधरी, पूजा सिंह, अविनाश सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, पारितोष सिंह, परविंदर सिंह, राकेश साहू, बबलू झा, सौरभ झा समेत कई दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें