जमशेदपुर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के घर पर हमले के विरोध में गुरुवार को महागठबंधन (कांग्रेस पार्टी, झामुमो, राजद, झाविमो,सीपीआइ एम,माले, बहुजन समाज पार्टी, एएलजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से डीसी आॅफिस पर प्रदर्शन किया. बाद में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. महागठबंधन ने चेतावनी दी है कि जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो क्रमवार जिले में आंदोलन किया जायेगा.
डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गत 24 अगस्त 2018 को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खॉ के आवास व कार्यालय पर 15-20 की संख्या में उपद्रवियों ने हंगामा किया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. घटना में शामिल उपद्रवी अब जान-माल की क्षति पहुंचाने के धमकी दे रहे है. नेताओं ने घटना के पीछे की साजिश का खुलासा करने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में कई घटनाओं में नामजद आरोपियों की भूमिका घर पर हमला करने के मामले में संदिग्ध है.