28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में अक्तूबर से होगा किडनी ट्रांसप्लांट

सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में विकसित होगा टाटा मेन अस्पताल जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में विकसित करने की तैयारी प्रबंधन ने शुरू कर दी है. अब अस्पताल में बोन मैरो व किडनी ट्रांसप्लांट, ज्वाइंट पेन की इलाज की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इंफेक्शन वाले मरीजों के लिए अलग दो सीसीयू […]

सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में विकसित होगा टाटा मेन अस्पताल

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में विकसित करने की तैयारी प्रबंधन ने शुरू कर दी है. अब अस्पताल में बोन मैरो व किडनी ट्रांसप्लांट, ज्वाइंट पेन की इलाज की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इंफेक्शन वाले मरीजों के लिए अलग दो सीसीयू बनाये जायेंगे. सभी प्रकार के जांचों की रिपोर्ट 24 घंटे में मरीजों को मिल जायेगी. इसके लिए रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इमरजेंसी में बड़े डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी. शौचालय, छत को भी चकाचक अस्पताल को फाइव स्टार लुक दिया जायेगा.
सीसीयू में बढ़ाये गये 15 बेड : अस्पताल के
अस्पताल को फाइव स्टार लुक देने में जुटा प्रबंधन
24 घंटे में मरीजों को मिलेगी जांच रिपोर्ट, कई विशेषज्ञ चिकित्सक बहाल
टीएमएच एक नजर में
70 डॉक्टर डिस्पेंसरी में 300 मरीजों का कर रहे इलाज
रविवार को ऑपरेशन थियेटर का भी होता है उपयोग
350 चिकित्सक व 700 नर्सिंग स्टॉफ मौजूद
ओपीडी में प्रतिदिन 3000 मरीजों का होता है इलाज
प्राइम में प्रत्येक दिन 300 मरीज कराते हैं ट्रीटमेंट
सालभर में 63 हजार मरीजों का होता है इलाज
टीएमएच जमशेदपुर की जनता को समर्पित है. हम सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की ओर बढ़ रहे हैं. हमें आम जनता का भी सहयोग अपेक्षित है. अगर कहीं खामियां हैं तो आकर बतायें, उसका निराकरण होगा. इमरजेंसी वार्ड को लेकर लोग धैर्य रखें. कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की अस्पताल में तैनाती कर की जायेगी. डॉ राजन चौधरी, जीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें