जमशेदपुर : रक्षाबंधन के बाद हाथ में मेहंदी लगाकर स्कूल जाने के मामले में छात्राओं को सस्पेंड करने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन से जवाब मांगा गया था. प्रबंधन की ओर से विभाग के समक्ष रखे गये पक्ष में कहा गया है कि विद्यालय की ओर से अपने पूर्व के फैसले पर पुनर्विचार करते हुए इसे वापस ले लिया गया है. विद्यालय की तरफ से कहा गया है कि संबंधित फैसला लागू होने से पूर्व ही रद्द कर दिया गया.
बताया गया कि सभी छात्राओं ने अपनी-अपनी कक्षाएं ज्वाइन कर ली हैं. बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया कि विद्यालय ने विभागीय आदेश के आलोक में अपने पूर्व के फैसले को निरस्त किये जाने की सूचना दी है. हालांकि बच्चों की डायरी में प्रकाशित संबंधित निर्देश को वापस लेने के सवाल पर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली.
डायरी से इसे हटाने के सवाल के बारे में पूछे जाने पर स्कूल की प्रिंसिपस राखी बनर्जी ने कहा कि वह इस बारे में और कुछ नहीं बताना चाहतीं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से भी संबंधित नियम को स्कूल की डायरी से हटाने के बारे में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है.