19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम में आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को ठेकेदार व संघ के बीच वार्ता में पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद खत्म हाे गयी. इसके साथ ही हड़ताली 350 कर्मचारी काम देर शाम से काम पर लौट गये. अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में सोमवार को एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा, अधीक्षक डॉ […]

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को ठेकेदार व संघ के बीच वार्ता में पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद खत्म हाे गयी. इसके साथ ही हड़ताली 350 कर्मचारी काम देर शाम से काम पर लौट गये. अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में सोमवार को एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा, अधीक्षक डॉ एसके झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, ठेकेदार व संघ के पांच सदस्यों के बीच तीन घंटे तक वार्ता चली. वार्ता में कर्मचारियों ने दस मांगों को रखा गया,जिसमें ठेकेदार ने पांच मांगों पर तत्काल सहमति जताते हुए 15 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया.
अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन ठेेकेदार द्वारा दिया गया. ठेकेदार व कर्मचारियों के बीच एडीसी के सामने लिखित समझौता होने के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गयी. हड़ताल खत्म होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को राहत मिली है. बी शिफ्ट से सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लौट आये हैं.
सुबह परेशान रहे मरीज. आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सोमवार की सुबह भी मरीजों को काफी परेशानी हुई. परिजन मरीजों का काम स्वयं कर रहे थे. आपात इंतजाम में जीएनएम स्कूल की छात्राओं को लगाने से कुछ राहत जरूर मिली थी. हड़ताल के कारण सर्जरी में भर्ती मरीजों की ड्रेसिंग इमरजेंसी में की गयी.
आउटसोर्स की बॉयोमीट्रिक से बनेगी हाजिरी. अस्पताल प्रबंधन की बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बाॅयोमीट्रिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया. सभी आउससोर्स कर्मचारियों को अब हाजिरी बॉयोमीट्रिक सिस्टम से बनेगी. इससे यह पता चल सकेगा कि कौन कर्मचारी कितने बजे अस्पताल आ रहा है और कितने बजे जा रहा है.
आवंटन के लिए लिखित अनुरोध करेगा ठेकेदार. बोनस समझौता के दौरान ठेकेदार प्रतिनिधि ने बताया कि तीन माह का आवंटन मिला था जिसके आधार पर एक साल का बोनस दिया गया. अभी 12 माह से कोई आवंटन सरकार की ओर से नहीं मिला है. इस कारण दूसरे साल का बोनस नहीं दे पा रहे है. इस पर एडीसी ने ठेकेदार को आवंटन के लिए लिखित अनुरोध करने को कहा, ताकि आवंटन के लिए डीसी से बात की जा सके.
कर्मचारियों की मांग
  • 2016-17 व 2017-18 का बोनस दिया जाये
  • 2015-16 में कर्मचारियों की उपस्थिति व भुगतान का बैंक स्टेटमेंट की प्रति देने
  • सभी कर्मचारियों का तीन साल का पीएफ स्टेटमेंट उपलब्ध कराने की मांग
  • इएसआइसी कार्ड या ई पहचान कार्ड उपलब्ध कराने की मांग
  • वेतन संबंधित विसंगति दूर करने की मांग
  • सभी कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन के साथ साप्ताहिक अवकाश का पैसा देने की मांग
  • सभी कर्मचारियों का पहचान पत्र व ड्रेस देने की मांग
  • महिला कर्मचारियों को पीएल, सीएल व सीपीएल अवकाश देने की मांग
  • सभी कर्मचारियों का बाॅयोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनवानेकी मांग
इन पर हुआ समझौता
  • आवंटन मिलने पर दूसरे साल का बोनस देंगे
  • कागजात जमा कराने पर इएसआइ का इ-पहचान पत्र देंगे
  • ठेकेदार सभी कर्मियों को पेमेंट स्लिप उपलब्ध करायेगा
  • प्रबंधन के हर आदेश का पालन किया जायेगा
  • 2015-16 के बोनस भुगतान की त्रुटि दूर की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें