जमशेदपुर: एडमिशन का सीजन शुरू होते ही को-ऑपरेटिव कॉलेज में तथाकथित छात्र नेता व बाहरी युवकों की चहलकदमी बढ़ने लगी है. मंगलवार को एक युवक ने कॉलेज मुख्य भवन और बीएड भवन स्थित काउंटर बंद करा दिया.
बताया जाता है कि वह कॉलेज का छात्र नहीं है. काउंटर बंद होने के कारण स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने व बीएड का प्रोस्पेक्टस लेने आये विद्यार्थी व अभिभावकों को घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ा. प्राचार्य आरके दास ने छात्र नेताओं के बात की. बीएड का काउंटर करीब 11.30 बजे फिर से खुला. काउंट खुलने के बाद प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू हुई. साथ ही फॉर्म जमा भी लिया जा रहा है. देर शाम प्रिंसिपल ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि कुछ युवक प्रोस्पेक्ट्स बांटने में बांधा उत्पन्न कर रहे हैं. उक्त घटना से केयू के रजिस्ट्रार को भी अवगत करा दिया गया है.
आतंकित शिक्षक
शिक्षक व कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में मनोज सिंह परीक्षा का फॉर्म ही लेकर भाग गया था. वहीं पिछले वर्ष बीएड की शिक्षक व शिक्षिका को तलवार का भय दिखाने के मामले में भी वह आरोपी है. सुबह कॉलेज में आकर उसने कहा कि प्राचार्य नहीं आये हैं, तो काउंटर भी बंद करो. उसके द्वारा हंगामा करने के के भय से काउंटर बंद कर दिया गया.
मैं प्राचार्य को कुछ नहीं समझता
प्राचार्य डॉ आरके दास से बात करते हुए काउंटर बंद करानेवाले युवक ने कहा कि वह कॉलेज का छात्र नहीं है. इसलिए डॉ दास उसके लिए कुछ नहीं हैं. मैं उन्हें कुछ नहीं समझता. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सोनू ठाकुर समेत अन्य छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता भी वहां उपस्थित थे.
बाहरी के प्रवेश पर लगेगी रोक : प्राचार्य
आये दिन हल्ला-हंगामा से व इस तरह की हरकतों से कॉलेज की साख गिरी है. अब इस पर शिकंजा कसने की जरूरत है. कॉलेज में बाहरी के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कदम उठाये जायेंगे. इसके लिए जरूरत पड़ी तो कॉलेज जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगेगा. डॉ आरके दास, प्राचार्य, को-ऑपरेटिव कॉलेज