जमशेदपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड की सचिव आराधना पटनायक ने आदित्यपुर में 120 अतिक्रमणकारी व अवैध कब्जाधारियों की सूची डीसी को भेजते हुए अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला के कोर्ट व पटना के न्यायालय से पूर्व में ही आवास बोर्ड के पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका है. आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा शहर में 720. 41 एकड़ जमीन अजिर्त किया गया था.
जिसमें वन विभाग से हस्तांतरित भूमि शामिल है. अतिक्रमण के दौरान इइ किशोरी सिंह, बी सिंह पदस्थापित थे. बागबेड़ा व गोविंदपुर में भी अतिक्रमण हटना है.