24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर अध्यक्ष व यूिनयन नेता के ठिकानों पर छापा

150 से अधिक आयकर अफसरों ने देर रात तक खंगाले दस्तावेज जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया के सात आैर टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य हरेराम दुबे के दो ठिकानाें पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने […]

150 से अधिक आयकर अफसरों ने देर रात तक खंगाले दस्तावेज

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया के सात आैर टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य हरेराम दुबे के दो ठिकानाें पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति रखने, लेन-देन में पारदर्शिता नहीं बरतने, सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचाने तथा अवैध तरीके से रियल इस्टेट में पैसा लगाने के आरोप में दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. आयकर विभाग की कार्रवाई देर रात जारी थी. जानकारी के अनुसार, धनबाद, रांची तथा जमशेदपुर आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जमशेदपुर के सहायक आयकर निदेशक अन्वेषण ब्यूरो आशीष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह नौ बजे अशोक भालोटिया व हरेराम दुबे के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की.
चेंबर अध्यक्ष व यूिनयन…
इस दौरान टीम के सदस्यों ने सभी ठिकानों के प्रवेश गेट को बंद कर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये थे. अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक थी. दोनों के घरों के अंदर आयकर अधिकारी कागजातों को खंगाल रहे थे. आइटी अफसर उनसे उनकी आय के स्रोत तथा अन्य कई ब्योरे इकट्ठा कर रहे थे. छापेमारी दल में लगभग 150 से अधिक आयकर अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. इसमें जमशेदपुर आयकर विभाग के कर्मचारियों की संख्या कम थी.
भालोटिया के इन ठिकानों पर हुई छापेमारी : अशाेक भालाेटिया के आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया स्थित भालाेटिया इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड, भालाेटिया बॉडी बिल्डिंग, भालाेटिया वाहन शाे रूम, कांट्रेक्टर एरिया स्थित हाेटल के पास मुनेश्वरी भवन स्थित भालाेटिया इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय आैर जुबिली पार्क 10 नंबर स्थित मंगल भवन में छापेमारी की गयी.
हरेराम के इन ठिकानों पर हुई रेड : टिस्काेकर्मी हरे राम दुबे आैर उनके भाई हरे कृष्णा दुबे के आरआइटी राेड नंबर आठ तथा रोड नंबर नौ में स्थित आवास में आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की. राेड नंबर नाै स्थित आवास की जांच से कुछ नहीं मिलने पर वे सभी राेड नंबर आठ स्थित मकान की जांच में जुट गये. दोनों भाई साथ रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें