जमशेदपुर : कदमा के दो फीडरों में गुरुवार को आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) चार्ज किया जाना है. इस कारण गुरुवार को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कुल तीन घंटे बिजली बंद रहेगी.
Advertisement
कदमा में आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली
जमशेदपुर : कदमा के दो फीडरों में गुरुवार को आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) चार्ज किया जाना है. इस कारण गुरुवार को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कुल तीन घंटे बिजली बंद रहेगी. इसमें मरीन ड्राइव फीडर में मरीन ड्राइव, कदमा भाटिया बस्ती, रामनगर फीडर में रामनगर, श्यामनगर, हाड़गोदाम, बागे भट्टा व […]
इसमें मरीन ड्राइव फीडर में मरीन ड्राइव, कदमा भाटिया बस्ती, रामनगर फीडर में रामनगर, श्यामनगर, हाड़गोदाम, बागे भट्टा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे. यह जानकारी करनडीह विद्युत एसडीओ बी प्रसाद ने दी.
टेल्को रॉक गार्डन में 48 घंटे से बिजली की आखं-मिचौनी. टेल्को रॉक गार्डन सोसाइटी में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पिछले 48 घंटे से बिजली के आने-जाने का क्रम जारी है. छोटागोविंदपुर के विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि बुधवार को मरम्मत किया हुआ दूसरा ट्रांसफॉर्मर बदला गया. इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
लाइन लॉस को लेकर सीएमडी आज करेंगे समीक्षा. बिजली चोरी (लाइन लॉस) को लेकर गुरुवार को सीएमडी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से समीक्षा करेंगे. समीक्षा बुधवार दोपहर बारह बजे से होगी. इसमें विद्युत जीएम, जमशेदपुर अौर चाईबासा सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement