28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में तैनात रहेंगे 1300 जवान

जमशेदपुर : बकरीद के दौरान रफ ड्राइविंग, सड़कों पर हंगामा और शांति व्यवस्था को भंग करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए सभी थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दे दिया गया है. यह बातें एसएसपी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में कही. इस दौरान […]

जमशेदपुर : बकरीद के दौरान रफ ड्राइविंग, सड़कों पर हंगामा और शांति व्यवस्था को भंग करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए सभी थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दे दिया गया है. यह बातें एसएसपी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में कही. इस दौरान एसएसपी ने उपद्रवियों से निबटने के लिए उपयोग किये जाने वाले हथियारों को भी देखा.
साथ ही रबड़ बुलेट गन से फायर कर हथियारों की जांच की. बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर में 1300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसमें क्यूआर्टी, आरएपी, जैप व जिला पुलिस के जवान शामिल हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर रैफ को भी तैनात किया जायेगा. धार्मिक स्थलों पर रखें नजर. एसएसपी अनूप बिरथरे ने पुलिसकर्मियों को ब्रिफिंग के दौरान बताया कि वे धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान बनाएं रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास जिनकी भी ड्यूटी लगायी गयी है, वे समय से पूर्व वहां पहुंच कर मोर्चा संभाल लें.
इसके अलावे किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचना दें और साथ ही 100 नंबर डायल कर भी सूचना दें. आज सुबह छह बजे से 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित. बकरीद पर बुधवार सुबह छह से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. नो इंट्री का आदेश डीसी, एसएसपी एवं ट्रैफिक डीएसपी ने जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 22 अगस्त को बकरीद को लेकर सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें