Advertisement
सरकारी जमीन बेचने वालों की तैयार हो रही सूची, कार्रवाई जल्द
जमशेदपुर : बिरसानगर के मोहरदा में आस्था ट्विन सिटी के पास प्रधानमंत्री आवास के लिए हस्तांतरित साढ़े छह एकड़ सरकारी जमीन की बिक्री और अतिक्रमण होने का मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन पूरे शहर में सरकारी जमीन की बिक्री करने का धंधा करने वाले भू-माफिया पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. अब तक […]
जमशेदपुर : बिरसानगर के मोहरदा में आस्था ट्विन सिटी के पास प्रधानमंत्री आवास के लिए हस्तांतरित साढ़े छह एकड़ सरकारी जमीन की बिक्री और अतिक्रमण होने का मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन पूरे शहर में सरकारी जमीन की बिक्री करने का धंधा करने वाले भू-माफिया पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
अब तक हर बार सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में खरीदार ही जद में आते थे अौर सरकारी जमीन बेचने वाले बच जाते थे. एक अोर जहां सरकारी जमीन खरीदने के लिए खरीदार द्वारा दिये गये कई लाख रुपये डूब जाते थे, वहीं उनके द्वारा खरीदी गयी जमीन पर लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये ढांचे अतिक्रमण हटाअो अभियान में ध्वस्त हो जाते थे.
बिरसानगर स्थित आस्था ट्विन सिटी के पास प्रधानमंत्री आवास की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान प्रशासन को क्षेत्र में संगठित रूप से जमीन माफिया के सक्रिय होने अौर सरकारी जमीन की बिक्री करने की जानकारी मिली है. साथ ही बिरसानगर थाना प्रभारी ने सिटी एसपी के माध्यम से उपायुक्त को रिपोर्ट भेज कर बिरसानगर क्षेत्र में आदिवासी जमीन की बिक्री करने वाले भू-माफिया की नाम के साथ जानकारी दी थी.
इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में सरकारी जमीन की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की गयी है अौर सभी थाना में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उपायुक्त अमित कुमार द्वारा एसएसपी अौर एसडीअो को शहर में सरकारी जमीन की बिक्री करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
सरकारी जमीन बेच मजबूत हो रहे हैं अपराधी गिरोह: शहर में सरकारी जमीन की खरीद व बिक्री की धंधा के कारण मानगो से लेकर कदमा समेत शहर के अन्य क्षेत्रों में हत्या, फायरिंग की कई घटनायें हो चुकी है. मानगो समेत शहर के अन्य स्थानों पर पूर्व में कई घटनाअों की जांच में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री के कारण गैंगवार तथा हत्या और फायरिंग की घटना होने की बात सामने आ चुकी है. कुछ महीने पूर्व मानगो में नदी किनारे फायरिंग की हुई घटना के बाद मानगो थाना प्रभारी ने भी उपायुक्त को सरकारी जमीन पर कब्जा अौर उसको लेकर अलग-अलग गिरोह में टकराव होने की रिपोर्ट दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement