19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद को मंत्री सरयू राय ने साकची में किया भिक्षाटन

जमशेदपुर : केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री सरयू राय ने अपने फंड से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. मंत्री ने यह घोषणा साकची बंगाल क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. मंत्री ने कहा कि केरल में शहर के 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी उन्हें अखबारों में छपी […]

जमशेदपुर : केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री सरयू राय ने अपने फंड से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. मंत्री ने यह घोषणा साकची बंगाल क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. मंत्री ने कहा कि केरल में शहर के 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी उन्हें अखबारों में छपी रिपोर्ट से हुई है. इसके अलावा टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
सरयू राय ने कहा कि वे आगामी दो से तीन दिनों तक शहर के लोगों से फंड इकट्ठा करेंगे और उसे लोगों की मदद के लिए भेजेंगे. वहीं, दूसरी ओर मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के समाप्त होने के बाद साकची मेन रोड अौर बाजार में केरल के लोगों की मदद के लिए भिक्षाटन किया. संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने शहर में दो हजार वर्गफीट से ज्यादा पर बने मॉल और मरीन ड्राइव से सटे इलाके में बने संस्थान को पर्यावरण से एनअोसी मिलने पर भी संदेह जताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज सिंह, हरेंद्र पांडेय, चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, अशोक गोयल, राकेश सिंह, आनंद झा आदि मौजूद थे.
केरल के लोगों की सहायता के लिए कैबिनेट में बात रखूंगा : सरयू
मंत्री सरयू राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे कैबिनेट मीटिंग में केरल के लोगों को अधिक से अधिक कैसे मदद किया जाये, इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. मंत्री ने कहा कि केरल में जमशेदपुर सहित राज्य के कितने लोग फंसे हैं, इसका सही आंकड़ा नहीं है. वे आधिकारिक रूप से वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए मुख्य सचिव से बात करेंगे.
सात मंडलों में आज से चलेगा विशेष अभियान : मंत्री ने बताया कि सोमवार से केरल के लोगों की सहायता के लिए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सात मंडलों में विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने रविवार को बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सभी भाजपा मंडल के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की.
भिक्षाटन से 30 हजार रुपये जमा
केरलवासियों के सहायतार्थ मंत्री सरयू राय के पहल पर रविवार को साकची इलाके में भिक्षाटन किया गया है, इसमें 30 हजार रुपये जमा हुआ. अभियान साकची बंगाल क्लब से शुरु होते हुए बाटा चौक, झंडा चौक, डालडा लाइन, बसंत चौक, रिफ्यूजी मार्केट, चक्की लाइन शिव मंदिर, मसाला पट्टी, मेडिकल लाइन में सैकड़ों दुकानदारों ने उक्त सहयाेग राशि दिया. अभियान में जमशेदपुर पश्चिम भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष समेत पूरी टीम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें