28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो और बिरसानगर में पूरी रात ठप रही बिजली

जमशेदपुर : मानगो, बिरसानगर, बागुनहातु, बारीडीह और आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम से लेकर रातभर अलग-अलग कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इतना ही नहीं मानगो के जाकिरनगर, दाईगुट्टू, कुंवरबस्ती, मुंशी मुहल्ला फीडर से जुड़े सभी मुहल्ले और बिरसानगर के गडरूबासा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह आदि जगहों पर लगे ट्रांसफाॅर्मर रातभर बंद रहे. इससे […]

जमशेदपुर : मानगो, बिरसानगर, बागुनहातु, बारीडीह और आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम से लेकर रातभर अलग-अलग कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इतना ही नहीं मानगो के जाकिरनगर, दाईगुट्टू, कुंवरबस्ती, मुंशी मुहल्ला फीडर से जुड़े सभी मुहल्ले और बिरसानगर के गडरूबासा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह आदि जगहों पर लगे ट्रांसफाॅर्मर रातभर बंद रहे. इससे दोनों इलाके के करीब तीन लाख लोग प्रभावित हुए.
जानकारी के अनुसार मानगो मरीन ड्राइव पर कदमा टॉल के पास 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन के तीन डिस्क इंसुलेटर पंक्चर हो गये थे. इससे जाकिरनगर, दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती, मुंशी मुहल्ला फीडर में शनिवार शाम छह बजे से लेकर रात दो बजे तक कुल आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं मानगो के संजय पथ रोड नंबर तीन सुभाष कॉलोनी में एलटी लाइन का तार टूट गया, इससे शनिवार को रातभर बिजली कटी रही. बिरसानगर में बिरसानगर फीडर का शनिवार को आरएमयू खराब हो गया, इससे टेल्को प्रकाशनगर, गडरूबासा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, समेत अन्य मुहल्ले के सात ट्रांसफाॅर्मर रातभर बंद रहे.
इधर इस संबंध में मानगो विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ इमरान मुर्तजा मरीन ने बताया कि ड्राइव के पास 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का डिस्क इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण मानगो के चार मुहल्ले में शाम से लेकर देर रात तक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी. फॉल्ट दूर करने के बाद सुबह में आपूर्ति बहाल की गयी है.
लचर व्यवस्था : परसुडीह थाना के समीप तार टूटा करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार
जमशेदपुर . परसुडीह थाना के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा तार रविवार देर शाम टूट गया. सप्लाई लाइन के तार में करंट दौड़ रहा था. घटना से समय गुजर रहा एक बाइक सवार तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. सूचना देने के बाद बिजली काटी गयी. देर रात तक ट्रांसफॉर्मर से जुड़े इलाकों में बिजली गुल थी.
आज मानगो आरइ फीडर के छह इलाकों में पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
जमशेदपुर : मानगो आरइ फीडर से जुड़े एनएच 33 के भिलाईपहाड़ी, मुखियाडांगा, पिपला, देवघर, नारगा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस अवधि में बिजली विभाग द्वारा नये प्रोजेक्ट से संबंधित काम करेगा. यह जानकारी मानगो -1 के जेइ चंद्रशेखर ने दी.
आज बिरसानगर व खड़ंगाझाड़ में दो घंटे बिजली नहीं रहेगी. छोटागोविंदपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े बिरसानगर फीडर में सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे, खड़ंगाझाड़ फीडर से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक नया पोल लगाने, केबुल बिछाने व नया ट्रांसफॉर्मर चालू करने का काम किया जायेगा. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें