जमशेदपुर : पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि बैकुंठ नगर में बिना नोटिस के घरों को तोड़ा जा रहा है. ऐसा सिर्फ पूर्वी विधानसभा में उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा. शहर में कई जगह सरकारी जमीन खाली है, जहां प्रधानमंत्री आवास बनाया जा सकता है. लेकिन बैकुंठ नगर में सड़क-बिजली की सुविधा है, इसलिए शायद सरकार ने जमीन का सौदा किसी बिल्डर से कर लिया है. डॉ अजय ने शहर के भाजपा नेताअों की आमदनी की जांच की मांग की और कहा कि जो लोग दस साल पहले साइकिल में घूमते थे,
वह आज इंडीवर गाड़ी में घूम रहे हैं. उपायुक्त से मिलने के बाद डॉ अजय ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जो मकान बन गये हैं अौर लोग रह रहे हैं वह मकान नहीं टूटेंगे. डॉ अजय कुमार ने जमीन बेचने वाले माफिया अौर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.