जमशेदपुर : चिकेन और शराब के लिए रुपये नहीं देने पर लाबे मार्डी और मिलन सिंह ने ही अपने दोस्त दिलीप हेम्ब्रम को पत्थर से कुचलकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालात में उसे पहाड़ से नदी में फेंक दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गयी. जांच में यह बात सामने आने के बाद लाबे मार्डी और मिलन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दलदली जंगल से दिलीप हेम्ब्रम का चप्पल, कपड़े और हत्या में प्रयोग किया गया बाइक बरामद किया गया है. पटमदा डीएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कैलाश करमाली ने बताया कि तीनों दोस्त एक साथ ही बिजली का खंभा लगाने का काम करते थे. चार अगस्त को दिलीप के गांव काशीडांगा में लाबे मार्डी लेबर पेमेंट करने गया था. काम के दौरान काफी देर होने पर उसने दिलीप को अपने साथ बाइक से चलने को कहा. उसके बाद दिलीप लाबे के साथ उसके घर बुरुडांगा चला गया.
Advertisement
चिकेन और शराब के लिए पैसे नहीं दिये, तो मार डाला
जमशेदपुर : चिकेन और शराब के लिए रुपये नहीं देने पर लाबे मार्डी और मिलन सिंह ने ही अपने दोस्त दिलीप हेम्ब्रम को पत्थर से कुचलकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालात में उसे पहाड़ से नदी में फेंक दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गयी. जांच में यह बात सामने आने के बाद लाबे मार्डी […]
अगले दिन पांच अगस्त को लाबे मार्डी, मिलन सिंह और दिलीप तीनों बाइक से दिलीप के गांव काशीडांगा के लिए निकले. बंगाल बॉर्डर के पास एक चौक पर तीनों पार्टी मनाने के लिए रुके. पार्टी मनाने के दौरान तीनों ने पहले शराब पीया. उसके बाद लाबे और मिलन ने दिलीप को चिकेन खिलाने को कहा. दिलीप ने चिकेन खिलाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि उसके पास रुपये नहीं हैं. नशे में होने के कारण तीनों में इसे लेकर विवाद हो गया. उसके बाद लाबे और मिलन उसे बाइक पर बैठा कर वापस अपने घर की ओर लौटने लगा. जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो दोनों उसे दलदली जंगल की ओर ले गये. जंगल पहुंचने पर लाबे और मिलन ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. दोनों ने पत्थर से कुचलकर उसे पहले अधमरा किया और उसके बाद पहाड के ऊपर से ही नदी में फेंक कर मौके से फरार हो गये. दिलीप का शव 11 अगस्त को पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी से बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement