Advertisement
साकची में जुर्माना वसूलने का विरोध करने पर ट्रैफिक थाना के चालक ने टेंपो संघ के नेता को जमकर पीटा
जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर बारीडीह टेंपो स्टैंड गेट के समीप शुक्रवार की सुबह फाइन वसूलने का विरोध करने पर ट्रैफिक थाना के जीप चालक बासकी दुबे व कुछ पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालक संघ के नेता श्याम किंकर झा की पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने उन्हें घसीटकर जिप्सी पर बैठाया और साकची थाना ले जाकर लाठी […]
जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर बारीडीह टेंपो स्टैंड गेट के समीप शुक्रवार की सुबह फाइन वसूलने का विरोध करने पर ट्रैफिक थाना के जीप चालक बासकी दुबे व कुछ पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालक संघ के नेता श्याम किंकर झा की पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने उन्हें घसीटकर जिप्सी पर बैठाया और साकची थाना ले जाकर लाठी से उनकी पिटाई की.घटना के विरोध में तीन घंटे तक शहर में टेंपो का चक्का जाम रहा.
इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सूचना पाकर टेंपो चालक संघ के संरक्षक व पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता साकची ट्रैफिक थाना पहुंचे. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी और एसएसपी अनूप बिरथरे से बात की. टेंपो चालक आरोपी चालक को हटाने की मांग कर रहे थे. एसएसपी द्वारा आरोपी जिप्सी चालक बासकी दुबे को लाइन क्लोज करने का आदेश दिये जाने के बाद टेंपो चालक ट्रैफिक थाना से बाहर निकले. साकची थाना से सभी टेंपो चालक साकची गोलचक्कर पहुंचे. वहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसे बाद में साकची पुलिस ने पहुंचकर हटाया.
इधर आरोपी ट्रैफिक थाना के जिप्सी चालक बासकी दुबे ने टेंपो चालक संघ के नेता श्याम किंकर झा समेत अन्य पर हाथापायी करने का आरोप लगाया है. बासकी दुबे के अनुसार अन्य सिपाहियों के साथ वह ओवरलोड टेंपो पकड़ने गया था. उस दौरान टेंपो चालकों ने मिलकर उसके साथ हाथापायी की. फिलहाल ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर पूरे मामले की जांच कर रहे है. डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को दी जायेगी. इसके बाद जो आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
जबरन टेंपो ले जाने का विरोध करने पर लाठी से पीटा : श्याम झा
टेंपो संघ के नेता श्याम किंकर झा ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी ने निर्देश दिया है कि टेंपो स्टैंड गेट के पास अभियान नहीं चलाया जायेगा. बावजूद शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जिप्सी चालक बासकी दुबे पांच-सात जवानों को लेकर जिप्सी से स्टैंड पहुंचा. गेट के पास स्टैंड से निकलने वाले टेंपो को ओवरलोडिंग बताकर थाना ले जाने लगे. इसका विरोध उन्होंने किया. अपने कुछ टेंपो चालकों साथ वह जिप्सी से सामने बैठ गये. इसके बाद जिप्सी चालक अन्य जवानोंके साथ मिलकर उन्हें घसीटते हुए जिप्सी पर बैठाया और साकची थाना ले गया. थाना में लाठी से उसकी पिटाई की गयी.
पुलिस जीप चालक ने टेंपो का कांच तोड़ा
जमशेदपुर. साकची में टेंपो चालक संघ के नेता के साथ मारपीट की सूचना पूरे शहर में फैल गयी. टेंपो चालक पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. उस दौरान टिनप्लेट में पेट्रोलिंग जीप के चालक द्वारा चलायी गयी लाठी से एक टेंपो के सामने का शीशा टूट गया. टेंपो चालक का आरोप है कि उसने पैसेंजर बैठाने के लिए चौक पर टेंपो रोका था तभी पुलिस की गाड़ी आ गयी. पहले चालक ने हॉर्न बजाया और फिर आकर टेंपो का शीशा तोड़ दिया और उसकी पिटाई की.
फाइन काटने पर हंगामा, डीएसपी ने कराया बंद
जमशेदपुर. शुक्रवार को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोकाकुल था. वहीं गोलमुरी ट्रैफिक थानेदार गोलमुरी चौक पर टेंपो चालकों को पकड़कर फाइन काट रहे थे. जबरन टेंपो पकड़कर फाइन वसूलने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी ट्रैफिक ने थानेदार को फटकार लगायी और जांच बंद करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement