जमशेदपुर: पति व पत्नी की आपसी विवाद के बाद पति ने पहले तो पत्नी की जमकर पिटाई की और उसके बाद कमरे में बंद कर उसे आग के हवाले कर फरार हो गया. बेटे व सास की मदद से उसे बचाकर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना परसुडीह थानांतर्गत मकदमपुर के मुंशी मोहल्ला की है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसुडीह स्थित मकदमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी रानी देवी और उसके पति जगत कान्हू में अक्सर विवाद होता था. 30 मई की सुबह सात बजे की है. पीड़िता की ओर से दिये गये बयान के अनुसार उस दिन भी किसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ.
इसके बाद रीना के पति ने पहले उसकी पिटाई की, वहीं बीच बचाव करने आयी रानी की सास को उसके पति ने डांटकर भगा दिया. इसके बाद एक कमरे में बंद कर उस पर केरोसिन छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. इसके बाद जगत वहां से फरार हो गया. इस बीच रानी की चीख सुनकर उसका 12 वर्षीय बेटा राजू और सास दौड़कर आये. उन्होंने रानी पर पानी डाल कर आग बुझायी. वहीं रानी को इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था.