17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 हजार छात्रों का इंतजार खत्म, यूजी में नामांकन शुरू

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे करीब 28 हजार छात्रों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया. चांसलर पोर्टल की ओर से कॉलेजों को दिये मेरिट लिस्ट के आधार पर कुछ कॉलेजों में दाखिला गुरुवार से प्रारंभ हो गया. कुछ कॉलेजों में शुक्रवार व शनिवार से प्रवेश […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे करीब 28 हजार छात्रों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया. चांसलर पोर्टल की ओर से कॉलेजों को दिये मेरिट लिस्ट के आधार पर कुछ कॉलेजों में दाखिला गुरुवार से प्रारंभ हो गया. कुछ कॉलेजों में शुक्रवार व शनिवार से प्रवेश होगा. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में स्नातक के लिए जमा कुल करीब 2100 आवेदनों में से 2044 छात्रों का एडमिशन हो चुका है.

चांसलर पोर्टल के मेरिट लिस्ट का इंतजार किये बिना महाविद्यालय में ऑफ लाइन आवेदन के आधार पर दाखिला कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज में सीट लिमिट नहीं थी. इस कारण छात्रों का नामांकन आवेदनों के साथ ही ले लिया गया. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को पहले ही दे दी गई थी. ऑफलाइन आवेदन लिए जाने के बाद ही कॉलेज की ओर से इसे पोर्टल में अपलोड किया गया. नामांकन का कार्य साथ-साथ प्रारंभ कर दिया गया. गुरुवार को दाखिले के लिए कॉलेजों में छात्रों को भीड़ रही.

कॉलेजों को मेरिट लिस्ट सत्यापन में हो रही परेशानी_ चांसलर पोर्टल की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को ले भेजे गए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट की स्क्रूटनी करने में कॉलेजों का पसीना छूट रहा है. कॉलेजों को भेजे गए मेरिट लिस्ट में जनरल व ऑनर्स के आवेदकों का अलग-अलग लिस्ट नहीं भेजा गया है. कॉलेजों में दाखिले के दौरान इस पर नजर रखनी पड़ रही है. कॉलेजों की ओर से छात्रों को प्राप्तांक के आधार पर जनरल व ऑनर्स में एडमिशन दिया जा राहा है. विषयवार सीटों के लिए आवंटित छात्र संख्या से अधिक आवेदन कॉलेजों को भेज दिए गए हैं.छात्रों का कहना है कि हमने केटगरी को अंकित कर आवेदन किया. मेरिट लिस्ट में यह स्पष्ट नहीं हो रहा.
शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों तक के होंगे तबादले, इसी माह अधिसूचना संभव
कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों तक के तबादले होंगे. इसकी विवि स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला माहांती खुद संबंधित प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रही हैं. विवि के स्थापना दिवस से लेकर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के कारण संबंधित प्रक्रिया को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. माना जा रहा है कि इसी माह तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी हो सकती है. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि वह फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं. लिहाजा संबंधित प्रक्रिया के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें