Advertisement
एमएनपीएस में एक्सपर्ट ने बच्चों को बताये साइबर सेफ्टी के तरीके
जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में साइबर सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल प्रबंधन व जमशेदपुर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यशाला के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में जमशेदपुर पुलिस के साइबर क्राइम सेल के स्पेशलिस्ट रविकांत […]
जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में साइबर सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल प्रबंधन व जमशेदपुर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यशाला के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में जमशेदपुर पुलिस के साइबर क्राइम सेल के स्पेशलिस्ट रविकांत मिश्रा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को उदाहरण के जरिये बताया कि आखिर किस प्रकार साइबर अपराधी सामान्य लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सोशल साइट पर अपनी निजी तस्वीरें ना शेयर करें. साथ ही स्मार्ट फोन में किसी भी प्रकार की चीजें सुरक्षित नहीं होने से संबंधित बातें कही. कहा कि स्मार्ट फोन को साइबर अपराधी हैक कर लेते हैं, जिससे कई बार निजी जानकारी भी सभी के सामने आ जाती है. उन्होंने कहा कि आज कल धड़ल्ले से साइबर अपराधी फोन करते हैं, अपनी गलत पहचान देकर वे कभी बैंकर बन कर आपका अकाउंट नंबर तो कभी पासवर्ड मांगते हैं.
या फिर एटीएम से संबंधित भी जानकारी मांगते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार से उन जानकारियों को शेयर भूल कर भी नहीं करें. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी कई सवाल किये. प्रिंसिपल आशु तिवारी ने भी बच्चों को कई बातें बतायी. बताया गया कि सिटी एसपी प्रभात कुमार के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ताकि बच्चों को साइबर सेफ्टी से संबंधित जानकारी हासिल हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement