28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर के शो रूम से चोरी हुए मोबाइल और लैपटॉप की तलाश में छापेमारी

जमशेदपुर : बिष्टुपुर मोबाइल शो-रूम डिजी टेक में नकद समेत 30 लाख का मोबाइल व लैपटॉप में जिला पुलिस की टीम मोतिहारी में सामान को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस रिमांड पर लिये गये सुरेंद्र दास, सुरेंद्र प्रसाद, भानु प्रसाद और मोहन कुमार ने पुलिस टीम को मोतिहारी के घोड़ासाहन जगह […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर मोबाइल शो-रूम डिजी टेक में नकद समेत 30 लाख का मोबाइल व लैपटॉप में जिला पुलिस की टीम मोतिहारी में सामान को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस रिमांड पर लिये गये सुरेंद्र दास, सुरेंद्र प्रसाद, भानु प्रसाद और मोहन कुमार ने पुलिस टीम को मोतिहारी के घोड़ासाहन जगह में चोरी का माल छुपाकर रखने की जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने दो जगहों पर जाकर तलाशी ली, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ रिमांड पर लिये गये चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पूरे गांव के युवा देशभर के विभिन्न राज्यों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. एक माह से ज्यादा से ज्यादा दो घटना करते हैं. घटना की राशि का आपस में बंटवारा करते थे. प्रत्येक को 10 से 15 हजार रुपये मासिक मिलता था.
बिहार, ओड़िशा, झारखंड समेत कई राज्यों को बनाया निशाना
रिमांड पर लिये गये चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि झारखंड, बिहार, ओड़िशा गैंग के लिए सबसे शॉफ्ट टारगेट रहता है. यहां की पुलिस जल्दी गैंग तक नहीं पहुंच सकती. तीनों जगहों पर गैंग के सदस्यों को ठहरने की व्यवस्था भी हो जाती है. होटलों में ज्यादा पूछताछ नहीं होती. यही वजह होती है कि सबसे अधिक चोरी की घटना को अंजाम इन्हीं राज्यों में दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें