Advertisement
23 को अल्पसंख्यक शिक्षकों के मामले में होगी बैठक
जमशेदपुर : झारखंड राज्य प्राथमिक एवं माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षक समन्वय समिति का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन देने के बाद प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतन […]
जमशेदपुर : झारखंड राज्य प्राथमिक एवं माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षक समन्वय समिति का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन देने के बाद प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है.
इसके साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि भी अब तक नहीं हुई है. इसके साथ ही वर्ष 2004 से नयी पेंशन व्यवस्था के साथ अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों को जोड़ने समेत कई अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की. शिक्षक नेता के अनुसार मुख्यमंत्री ने मामलों में सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि 23 अगस्त को अल्पसंख्यक विद्यालयों से संबंधित मामलों के लिए शिक्षा सचिव ने एक बैठक बुलायी है.
उस बैठक में इन सभी मामलों पर सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष बसंत कुमार मिक्षा, साकची हाइ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ स्वदेश कुमार दत्ता, गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची की प्रधानाध्यापिका सुरिंदर कौर व कुलविंदर सिंह शामिल थे. राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व बसंत कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 अगस्त को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement