व्यापारियों के सवालों के दिये जवाब
Advertisement
हेल्प डेस्क में जीएसटी के तीन नाेटिफिकेशन की चर्चा
व्यापारियों के सवालों के दिये जवाब जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शनिवार काे चेंबर भवन में जीएसटी हेल्प डेस्क का आयाेजन किया गया. इसमें चेंबर के सचिव ( टैक्स एंड फाइनांस) सह अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अजय चेतानी, राजेश अग्रवाल, पीयूष चौधरी ने व्यापारियों के सवालाें के जवाब दिये. हेल्प […]
जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शनिवार काे चेंबर भवन में जीएसटी हेल्प डेस्क का आयाेजन किया गया. इसमें चेंबर के सचिव ( टैक्स एंड फाइनांस) सह अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अजय चेतानी, राजेश अग्रवाल, पीयूष चौधरी ने व्यापारियों के सवालाें के जवाब दिये. हेल्प डेस्क में जीएसटी में आये नये संशाेधन के बारे में चर्चा की. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किये गये तीन नये नोटिफिकेशन 32, 33 आैर 34 काे सभी व्यापारियाें काे अध्ययन करना चाहिए. डेढ़ करोड़ से अधिक का काराेबार करनेवाले व्यापारियों को जीएसटी आर वन भरने की तारीख को 10 से बढ़ाकर 11 कर दी गयी है.
डेढ़ करोड़ तक के कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए जीएसटी आर वन भरने की तिथि हर क्वार्टर के बाद पड़ने वाले महीने की आखिरी तारीख तय की गयी है. जीएसटीआर 3बी को भरने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब व्यापारियों को 3बी दाखिल करने के पूर्व ही उस माह तक का टैक्स, इंटरेस्ट, पेनाल्टी एवं फीस का भुगतान भी करना अनिवार्य होगा. परिचर्चा में चेंबर के चेयरमैन सुरेश सोंथालिया, पदम अग्रवाल, भारत मकानी, विनीत अग्रवाल समेत अन्य काफी व्यापारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement