जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बियरर पर हटे स्थगन आदेश पर अलीपुर जिला जज की कोर्ट ने पुन: स्टे लगा दिया है. आठ अगस्त को अलीपुर कोर्ट ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बियरर पर लगा पूर्व का स्थगन आदेश को रद्द कर दिया था. दो साल से अलीपुर कोर्ट ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के जगन्नाथ बंदोपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बियरर पर स्थगन आदेश दे रखा था.
मेंस यूनियन ने कोलकाता हाइकोर्ट में स्थगन आदेश के खिलाफ में अपील की थी. हाइकोर्ट ने अगस्त 30 तक केस का निष्पादन करने का आदेश दिया था. इसके बाद आठ अगस्त को स्थगन आदेश को कोर्ट ने रद्द कर दिया था. कोर्ट का आदेश आने के दूसरे दिन ही जगन्नाथ बंदोपाध्याय ने अलीपुर जिला जज की अदालत में अपील करते हुए स्टे को हटाने के लिए याचिका दाखिल की. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश पर स्टे लगा दिया.