27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 से अधिक गरीब उजड़ जायेंगे

जमशेदपुर : छाेटा गाेविंदपुर, अन्ना चाैक से सुंदरहातु बस्ती हाेते हुए बननेवाले एलिवेटेड काॅरिडाेर के विराेध में सैकड़ाें की संख्या में बस्तीवासियाें ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. काफी देर तक उपायुक्त कार्यालय के गेट के पास प्रदर्शनकारी जमे रहे. बस्ती बचाआे संघर्ष समिति के बैनर बस्तीवासी शनिवार की सुबह सुंदरहातु बस्ती से झंडा-बैनर-पाेस्टर […]

जमशेदपुर : छाेटा गाेविंदपुर, अन्ना चाैक से सुंदरहातु बस्ती हाेते हुए बननेवाले एलिवेटेड काॅरिडाेर के विराेध में सैकड़ाें की संख्या में बस्तीवासियाें ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. काफी देर तक उपायुक्त कार्यालय के गेट के पास प्रदर्शनकारी जमे रहे. बस्ती बचाआे संघर्ष समिति के बैनर बस्तीवासी शनिवार की सुबह सुंदरहातु बस्ती से झंडा-बैनर-पाेस्टर लेकर निकले. बस्तीवासियाें का नेतृत्व संजय सिंह, मंगल कालिंदी, जाकता साेरेन व कांता देवी कर रहे थे.

उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम सुबाेध कुमार से मिलकर प्रस्तावित काेरिडाेर का विराेध किया गया. सुबाेध कुमार ने बस्तीवासियाें काे आश्वासन दिया कि उनकी चिंताआें से वे उपायुक्त काे अवश्य अवगत करा देंगे. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकारियाें काे झामुमाे नेताअाें का भी समर्थन हासिल हाे गया. इसमें मुख्य रूप से माेहन कर्मकार, रामदास साेरेन, सागेन पूर्ति, गुरमीत सिंह गिल, प्रमाेद लाल, दल गाेविंद लाेहरा, बहादुर किस्कू, जुगल मुखी, विनाेद डे आदि शामिल हुए.
आंदाेलन का नेतृत्व कर रहे संजय सिंह, मंगल कालिंदी ने बताया कि विगत 40 वर्षाें से सुंदरहातु बस्ती में गरीब-मजदूर परिवार अपनी मेहनत की कमाई से घरद्वार बनाकर रह रहे हैं. साजिश के तहत उन्हें वहां से उजाड़ने की साजिश रची गयी है. पहले उक्त का़ॅरिडाेर गाेविंदपुर अन्ना चाैक से छाेटागाेविंदपुर मुख्य सड़क हाेते हुए धानचटानी-पीपला तक प्रस्तावित था. अंचलाधिकारी द्वारा पूर्व के नक्शा के मुताबिक सड़क की चाैड़ाई की मापी भी करायी जा चुकी है. सड़क किनारे के दुकानदाराें काे अतिक्रमण संबंधी नाेटिस भी अंचल कार्यालय से जारी किया गया. इसके बाद कई लाेगाें ने स्वत: ही अपना मकान वहां से हटा लिया.
माैजूदा समय में राजनीतिक प्रभाव के कारण अन्ना चाैक से सुंदरहातु हाेते हुए थीम पार्क से आगे एलिवेटेड काेरिडाेर बनाने की बड़ी साजिश रची जा रही है.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सुंदरहातु में गरीब परिवार के हजाराें लाेग रहते हैं. नेताआें ने कहा कि अन्ना चाैक से थीम पार्क तक सड़क बनाने के लिए आैर भी कई विकल्प हैं.
पूर्व में प्रस्तावित सड़क पर एलिवेटेड काेरिडाेर बनाया जा सकता है, जिसके न ताे सरकारी राशि का दुरुपयाेग हाेगा आैर न ही गरीबाें काे उजाड़ने की नाैबत पैदा हाेगी. जिला प्रशासन से बस्तीवासियाें की मांग है कि प्रस्तावित एलिवेटेड काेरिडाेर के कार्य काे तुरंत राेका जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियाें में मुख्य रूप से लक्ष्मण सिंह मुंडा, माधुरा सरदार, राज कुदादा, सुबाेध कुमार सिंह, हाबलु सरदार, जाेलाेन मुखिया, विपिन टुडू, कममल, हकीम, मुकेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें