30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सख्त हुई, तो थम गये 7500 स्कूली वाहनों के पहिये, अभिभावक पहुंचा रहे बच्चे

जमशेदपुर : स्कूली वाहनों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का व्यापक असर हुआ है. शहर के 108 स्कूलों में बच्चों को पहुंचाने वाले तकरीबन 15,000 तीन पहिया और चार पहिया स्कूली वाहनों में से करीब 7,500 वाहनों के पहिये थम गये. बुधवार को अभिभावकों की भारी भीड़ अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले […]

जमशेदपुर : स्कूली वाहनों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का व्यापक असर हुआ है. शहर के 108 स्कूलों में बच्चों को पहुंचाने वाले तकरीबन 15,000 तीन पहिया और चार पहिया स्कूली वाहनों में से करीब 7,500 वाहनों के पहिये थम गये. बुधवार को अभिभावकों की भारी भीड़ अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने स्कूल पहुंची.
स्कूली वाहन चालकों ने अभिभावकों से साफ-साफ कह दिया है कि प्रशासन की जांच थमने तक वह सेवाएं उपलब्ध करा पाने में असमर्थ हैं. जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालन समिति के उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने स्वीकार किया कि करीब आधे स्कूली वाहनों का संचालन बंद हो गया है. अगर स्थिति यथावत बनी रही तो बाकी वाहन भी खड़े हो जायेंगे.
वाहन संचालन समिति ने विधायक चंपई सोरेन से की बात. पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला पुलिस की ओर से स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे जांच अभियान को लेकर बुधवार को जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन से वार्ता की. कहा कि प्रशासन की कार्रवाई से स्कूली वाहन चालकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
मांग रखी कि समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया जाये. विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रशासन की कार्रवाई से वाहन चालक, अभिभावक और बच्चों को परेशानी हो रही है. प्रशासन को चाहिये कि वह नियमों के अनुपालन को लेकर पहले सबको जागरूक करे. कार्रवाई से गरीब वाहन चालकों का नुकसान हो रहा है.
चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर जुटे स्कूली वाहन चालक, बैठक कर बनायी रणनीति
स्कूली वाहन चालकों की बैठक बुधवार को चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर हुई. इसमें चालकों ने वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की. कहा गया कि स्कूली वाहनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से चालकों में डर पैदा हो गया है. कई लोगों के वाहन जब्त किये गये हैं.
चालक पैसे के अभाव में वाहन छुड़ा नहीं पा रहे हैं. चालकों ने बैठक में बताया कि बुधवार को अादित्यपुर इलाके में भारी वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इससे वाहन चालकों और अभिभावकों को बच्चों को स्कूल पहुंचाने व घर छोड़ने में परेशानी हुई है.
सिगरेट पीने के विवाद में हुई थी विपिन की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें