Advertisement
सोनारी सीसीआइ पहुंची जांच टीम, रिकाॅर्ड मांगा
जमशेदपुर : शहर के चिल्ड्रेन होम की जांच के लिए गठित टीम ने सोमवार की शाम सोनारी स्थित सीसीआइ (चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन) की जांच की. जमशेदपुर सदर की सीडीपीअो दुर्गेश नंदनी, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य आलोक भास्कर एवं पवन कुमार ने सोमवार की शाम से रात साढ़े आठ बजे तक सीसीआइ की […]
जमशेदपुर : शहर के चिल्ड्रेन होम की जांच के लिए गठित टीम ने सोमवार की शाम सोनारी स्थित सीसीआइ (चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन) की जांच की. जमशेदपुर सदर की सीडीपीअो दुर्गेश नंदनी, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य आलोक भास्कर एवं पवन कुमार ने सोमवार की शाम से रात साढ़े आठ बजे तक सीसीआइ की जांच की. जांच के दौरान संचालक प्रभा जायसवाल भी मौजूद थीं.
सीसीआइ में मानगो के एक मामले से जुड़ी नाबालिग लड़की मिली, जिससे जांच टीम ने जानकारी ली. सीसीआइ में गंदगी पायी गयी तथा लड़की द्वारा सोने की व्यवस्था को लेकर कुछ शिकायत की, जिस पर जांच टीम ने नाराजगी व्यक्त की. सीसीआइ में अनाथ, लावारिस मिले तथा यहां पुलिस द्वारा दिये गये बच्चों को रखा जाता था. जांच टीम ने वहां कितने बच्चे अब तक आये अौर कहां गये, इसका डिटेल रिकॉर्ड संचालक से मांगी है.
सोमाया व मिशनरीज अॉफ चैरिटी के कई बच्चों के पते की जांच है बाकी. जांच टीम को बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी (निर्मल हृदय) से 132 अौर डिमना रोड स्थित सोमाया चिल्ड्रेन होम से 47 बच्चों की सूची प्राप्त हुई थी. मिशनरीज अॉफ चैरिटी के लगभग 80-85 बच्चों का सत्यापन टीम कर चुकी है. पता अपूर्ण होने के कारण 40 से 45 बच्चों के पते का सत्यापन नहीं हो सका है.
साथ ही दूसरे जिले के बच्चों का पता सत्यापन के लिए एसपी के माध्यम से उस जिले के एसपी को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. सोमाया चिल्ड्रेन होम के 47 में से अधिकांश बच्चों के पते की जांच की जा चुकी है अौर पता अपूर्ण होने के कारण लगभग 13 बच्चों के पते की जांच नहीं हुई है. जिन बच्चों के पते पर जांच टीम पहुंची, उन सभी बच्चों के माता-पिता, अभिभावक मिले. सभी बच्चों का पता जांच नहीं होने के कारण टीम ने जांच रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement