Advertisement
ऑटो चालकों को आरक्षण केंद्र तक जाने की छूट
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे पार्किंग से संचालित ऑटो के चालकों को सवारी लेने के लिए आरक्षण केंद्र तक जाने की छूट मिल गयी है. आरपीएफ पोस्ट में सोमवार को सहायक कमांडेंट एसके चौधरी, प्रभारी एमके सिंह के साथ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे, ऑटो चालक शौकत खान, राजू व अन्य के साथ बैठक में चालकों […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे पार्किंग से संचालित ऑटो के चालकों को सवारी लेने के लिए आरक्षण केंद्र तक जाने की छूट मिल गयी है. आरपीएफ पोस्ट में सोमवार को सहायक कमांडेंट एसके चौधरी, प्रभारी एमके सिंह के साथ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे, ऑटो चालक शौकत खान, राजू व अन्य के साथ बैठक में चालकों को कुछ राहत देने पर सहमति बनी.
टेंपो चालकों को बिना भीड़ लगाये आरक्षण केंद्र के पास तक जाकर सवारी लेने को छूट दिये जाने के बाद शनिवार रात से चल रही ऑटो हड़ताल खत्म हो गयी. बैठक में टेंपो चालकों ने आरपीएफ प्रभारी को बताया कि पार्किंग में आने व जाने के लिए एक ही रास्ता है जिससे काफी भीड़ हो जाती है. ऑटो चालकों ने प्रस्ताव दिया कि आरक्षण केंद्र की ओर से एक रास्ता खोलने से काफी सहूलियत होगी. एक तरफ से टेंपो प्रवेश करेंगे और दूसरी ओर से निकल जायेंगे.
आरपीएफ ने इसके लिए रेलवे को प्रस्ताव देने की बात कही. ज्ञात हो कि स्टेशन परिसर में टेंपो चालकों के प्रवेश कर जाने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए शनिवार रात आरपीएफ प्रभारी ने ऑटो चालकों को पार्किंग एरिया से बाहर जाकर सवारी उठाने से रोक दिया था. इससे नाराज होकर पार्किंग से चलने वाले लगभग 400 ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये थे. ऑटो की हड़ताल के कारण 24 घंटे तक यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement