जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली गर्भवती पत्नी नूरजहां परवीन को शनिवार को उसका पति शेख जुम्मन ने किरासन तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आसपास के अन्य लोगों ने उसे बचाया और जुम्मन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के पूर्व जुम्मन ने नूरजहां की जम कर पिटाई भी की, जिससे उसकी आंख और कई जगहों पर चोट भी लगी है. नूरजहां का इलाज खासमहल के सदर अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
परसुडीह : गर्भवती पत्नी को पीटा, जलाने का प्रयास
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली गर्भवती पत्नी नूरजहां परवीन को शनिवार को उसका पति शेख जुम्मन ने किरासन तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आसपास के अन्य लोगों ने उसे बचाया और जुम्मन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के […]
घटना शनिवार की सुबह करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नूरजहां का गाड़ीवान पट्टी में मायके है. नूरजहां की शादी जुगसलाई के शेख जुम्मन से तीन साल पहले हुई थी. वर्तमान में वह गर्भवती है. नूरजहां ने बताया कि शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. इस कारण वह कुछ दिन पूर्व अपने मायके गाड़ीवान पट्टी आ गयी थी. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जुम्मन किरासन तेल से भरा गैलन लेकर कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में अपने ससुराल पहुंचा.
ससुराल आने के बाद उसने नूरजहां को बुलाया और उसके साथ गाली – ग्लौज की. जब नूरजहां ने इसका विरोध किया, तो जुम्मन ने उसकी पिटाई करने लगा और उसके शरीर पर किरासन तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. मायके और पड़ोस के लोगों ने जुम्मन को रोका. घटना के बाद परिवार के लोगों ने फोन कर इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने जुम्मन को पकड़ कर अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement