जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह के खिलाफ जबलपुर (मध्यप्रदेश) थाने में फर्जी दस्तावेज पर संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कराया गया है. अखिलेश के बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन स्थित फ्लैट में छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे. दस्तावेज की जांच के बाद अनुसंधानकर्ता साकची ट्रैफिक थानेदार परम प्यारे खालको ने बुधवार को यह मामला दर्ज कराया.
Advertisement
अखिलेश ने जबलपुर में फर्जी दस्तावेज से खरीदे डूप्लेक्स व तीन प्लॉट, मुकदमा
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह के खिलाफ जबलपुर (मध्यप्रदेश) थाने में फर्जी दस्तावेज पर संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कराया गया है. अखिलेश के बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन स्थित फ्लैट में छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे. दस्तावेज की जांच के बाद अनुसंधानकर्ता साकची ट्रैफिक थानेदार […]
अखिलेश की जबलपुर में जब्त संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और अखिलेश व गरिमा ने जिस नाम से उनकी खरीद की थी उसके कागजात भी जबलपुर पुलिस को सौंपे गये हैं. दर्ज मामले में बताया गया है कि अखिलेश ने शहर से फरारी के दौरान जबलपुर में एक फ्लैट और तीन प्लॉट अलग-अलग नाम से खरीदे. संपत्ति खरीदने के लिए अखिलेश सिंह ने संजय सिंह के नाम से जबलपुर के राजुल टाउनशिप
के तिलहारी बिल्हारी से आधार कार्ड बनवाया था. उस आधार कार्ड का नंबर 904690867548 है.
एक और आधार कार्ड चंदन सिंह, पिता भगवती प्रसाद सिंह, श्रीरामनगर कॉलोनी, लखराव बनारस से नंबर 546787862886 बनवाया था. फर्जी पहचान-पत्र बनाने के बाद अखिलेश ने जबलपुर के रजुल टाउनशिप स्थित तिलहरी में 1437 वर्गफीट भूखंड संजय सिंह के नाम पर (सेलडीड नंबर 1773/2, दिनांक 28 दिसंबर 10), 1437 वर्गफीट भूखंड पर 1650 फीट का डूप्लेक्स संजय सिंह के नाम पर, जबलपुर के गुरैयाघाट में एक एकड़ जमीन, राजकुमार से पत्नी अन्नू के नाम से खरीदी. तिलहरी में ही आवासीय प्लॉट 23, 24, 25, 26, 27, 28 संजय सिंह के नाम पर खरीदा गया था, जिसे इडी ने पहले ही जब्त कर लिया है. ट्रैफिक थानेदार, साकची परम प्यारे खालको ने बुधवार को देहरादून में अखिलेश के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर डुप्लेक्स खरीदने का मामला दर्ज कराया था.
नोएडा व गुरुग्राम में गरिमा के नाम खरीदी संपत्ति
अखिलेश सिंह ने उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रेसीडेंसी मसूरी डायवर्सन में प्लॉट नंबर बी 04-04 अजीत सिंह के नाम से, नोएडा में जेपी ग्रिंस ग्रेट में दो प्लॉट यूनिट एसटीआर-006/12ए03/ यूनिट एसटीआर-62/12ए03 गरिमा सिंह पति अखिलेश सिंह के नाम से खरीदी. गुरुग्राम के जेएमडी गार्डेन में हाउस नंबर एल1601, 16 तल्ला गरिमा सिंह के नाम पर खरीदा था. देहरादून व जबलपुर में जिला पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अब जिला पुलिस नोएडा, गुड़गांव में अखिलेश व गरिमा द्वारा खरीदी गयी संपत्ति पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement