27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ ही तय करेगी मंजिल

जमशेदपुरः देश के 15 आइआइटी, एक आइआइटी बीएचयू और धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में दाखिले के लिए रविवार को पूरे देश के साथ शहर के विद्यार्थियों ने भी इम्तिहान दिया. शहर के कुल 865 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसके लिए लोयोला स्कूल, एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस और कदमा स्थित डीबीएमएस हाइ स्कूल […]

जमशेदपुरः देश के 15 आइआइटी, एक आइआइटी बीएचयू और धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में दाखिले के लिए रविवार को पूरे देश के साथ शहर के विद्यार्थियों ने भी इम्तिहान दिया.

शहर के कुल 865 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसके लिए लोयोला स्कूल, एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस और कदमा स्थित डीबीएमएस हाइ स्कूल में केंद्र बनाये गये थे. मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप थे. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, कंप्रीहेंसिव, मैट्रिक्स और एनालिटिकल पैटर्न से सवाल पूछे गये थे. परीक्षार्थियों ने प्रभात खबर को बताया कि मैथ टफ जबकि केमेस्ट्री आसान था. देश के 15 आइआइटी की 9647 सीट और 30 एनआइटी के लिए 15485 सीट के लिए परीक्षा हुई. इसमें 1.50 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होने की हरी झंडी मिली थी. लेकिन एडवांस में सिर्फ 1.26 लाख ने ही आवेदन भरा. 24000 विद्यार्थी परीक्षा से अलग हो गये. इसमें अधिकांश वे विद्यार्थी थे जो मेडिकल की परीक्षा में शामिल होना चाह रहे थे.

कैसे जोड़ा जायेगा अंक
परीक्षा पैटर्न में इस साल से बदलाव किया गया है. इस साल से जेइइ मेन की परीक्षा में हासिल कुल अंकों का 60 फीसदी जबकि 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल हुए कुल अंकों के 40 फीसदी अंकों को जोड़ कर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाना है.रैंकिंग का फार्मूलात्रजेइइ मेन में यदि दो छात्रों को समान अंक आते हैं, तो सही और गलत प्रश्नों के प्राप्तांक के अनुपात के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जायेगा. पहले मैथ के अंकों के आधार पर रैंक दिया जायेगा. यदि मैथ और भौतिकी के अंकों का योग बराबर होगा तो 12वीं के अंकों को आधार बना कर रैंक तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें