18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम को अप टू डेट बनाने का मास्टर प्लान तैयार कर रही जुस्को, निरीक्षण को पहुंची टीम

जमशेदपुर : झारखंड सरकार की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे की तरफ से एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था सुधार की पहल का व्यापक असर होता दिख रहा है. मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए जुस्को की ओर से एमजीएम का […]

जमशेदपुर : झारखंड सरकार की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे की तरफ से एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था सुधार की पहल का व्यापक असर होता दिख रहा है. मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए जुस्को की ओर से एमजीएम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.
गुरुवार को जुस्को के टाउन सर्विसेस के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में कंपनी की टीम एमजीएम अस्पताल का दाैरा की. पिछले 48 घंटे में जुस्को की दो अलग-अलग टीमें अस्पताल के दौरे पर पहुंचीं. टीम में जुस्को के वाटर और इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट शामिल रहे. जुस्को के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के साथ वार्ता की. इस दौरान पता चला कि जुस्को की ओर से अब तक अस्पताल परिसर तक पानी, बिजली की आपूर्ति की जाती है.
अस्पताल प्रबंधन ने आग्रह किया कि विभिन्न वार्डों तक पानी और बिजली की सप्लाई पहुंचाने की योजना के क्रियान्वयन में कंपनी सहयोग करे. अस्पताल में कई वार्डों तक बिजली व पानी सुव्यवस्थित तरीके से नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ब्लड बैंक सहित अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में कई उपकरण बिजली की सामान्य आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने के कारण बेकार पड़े रहते हैं.
जुस्को की ओर से एक पखवारे में रोड मैप करा दिया जायेगा उपलब्ध. एमजीएम अस्पताल को टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) की तरह चौबीस घंटे पानी, बिजली उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनायी जा रही है. अस्पताल के दौरे में कंपनी के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा और दूसरे एक्सपर्ट ने अस्पताल के अलग-अलग वार्ड का दौरा किया है.
गुरुवार को चार सदस्यीय टीम पहुंची. पानी व बिजली की वार्ड वार आपूर्ति की व्यवस्था देखी. सप्लाई में आ रही दिक्कतों की पहचान करने का प्रयास किया. उम्मीद जतायी गयी कि अगले एक पखवारे में अस्पताल के विभिन्न नये व पुराने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित करने का रोड मैप जुस्को की ओर से उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें