Advertisement
पूर्व कुलपति की गाड़ी पर गोबर फेंकने वाला छात्र बरी
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ. सलिल राय पर गोबर फेंकने के आराेपी छात्र नेता एवं छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. वर्ष 2012 में कुलपति डॉ. सलिल राय, कुलसचिव केसी डे जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ. सलिल राय पर गोबर फेंकने के आराेपी छात्र नेता एवं छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. वर्ष 2012 में कुलपति डॉ. सलिल राय, कुलसचिव केसी डे जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बतौर अतिथि शामिल होने कीनन स्टेडियम पहुंचे.
स्टेडियम से निकलने के दौरान दोनों पदाधिकारियों की गाड़ी पर गोबर फेंका गया. इस मामले में कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ल ने बिष्टुपुर थाने में हेमंत पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गुरुवार को अदालत का निर्णय आने के बाद छात्र आजसू के कार्यकर्ताओं ने हेमंत पाठक का माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर राजेश महतो, रंजन दास, अंकुर महतो, राकेश महतो, किशोर महतो, लक्ष्मण महतो, सुरजीत महतो, लक्ष्मण सरदार, सुमित महतो, तरुण प्रमाणिक, विजय महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement