Advertisement
पीएम आवास की जमीन पर अतिक्रमण, नोटिस
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस के तीनों वार्ड में पीएम अावास के लिए चिह्नित जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है. संगठित रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर यहां धड़ल्ले से मकान-दुकान बनाये जा रहे हैं. जमीन की सफाई कर रात के अंधेरे में दीवार खड़ी कर दी जाती है. इसके बाद झोपड़ी व […]
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस के तीनों वार्ड में पीएम अावास के लिए चिह्नित जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है. संगठित रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर यहां धड़ल्ले से मकान-दुकान बनाये जा रहे हैं. जमीन की सफाई कर रात के अंधेरे में दीवार खड़ी कर दी जाती है. इसके बाद झोपड़ी व शेड का निर्माण करा लिया जा रहा है.
स्थानीय नेताओं के संरक्षण में चल रहे अतिक्रमण में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है. अतिक्रमण के कारण पीएम आवास के लिए निर्माण पर संशय उत्पन्न हो गया है. मानगो के तीन वार्ड में कुछ साढ़े छह एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने का पता चला है. इसमें कुछ अतिक्रमण पूर्व का है जबकि कई निर्माण हाल में ही कराये गये है.
मानगो अक्षेस वार्ड नंबर 10 में सरकारी जमीन से तत्कालीन एसडीओ की पहल पर अतिक्रमण हटाया गया था, वर्तमान में वहां फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है. इधर, मानगो अक्षेस प्रशासन ने मानगो वार्ड नंबर 10 में खाता नंबर 727, 1882,1883, 1828,2018, 2028 में पीएम आवास के लिए आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण कराने वाले सोनू साव समेत चार को नोटिस जारी किया है. सोनू साव का पक्का मकान है.
पहले होगा सर्वे, फिर हटाया जायेगा अतिक्रमण
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पीएम आवास के लिए मिली जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इस मामले में पहले जमशेदपुर सीओ टीम के साथ सर्वे करेंगे. इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़कर पीएम आवास का निर्माण कराया जायेगा. सर्वे में पीएम आवास की जमीन घेरने वालों पर बीपीएलइ केस भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement