21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार मामले की सीआइडी करेगी जांच

जमशेदपुर/रांची : मानगो की सहारा सिटी में काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले की सीआइडी जांच होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को रांची में सीएम जनसंवाद के दौरान पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद यह आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआइ जांच भी […]

जमशेदपुर/रांची : मानगो की सहारा सिटी में काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले की सीआइडी जांच होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को रांची में सीएम जनसंवाद के दौरान पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद यह आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआइ जांच भी होगी.
पीड़िता अपने आश्रित और मां के साथ जनसंवाद में पहुंची थी. जनसंवाद में घटना की जानकारी देते हुए कहा पीड़िता ने कहा कि उसके साथ रेप हुआ लेकिन आरोपी डीएसपी और थानेदार को बचाया जा रहा है. सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे से मामले में अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली, उसके बाद सीअाइडी को एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. वहीं, एसएसपी ने सीएम को बताया कि पुलिस मामले के तीन आरोपियों इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत को जेल भेज चुकी है और अन्य लोगों पर लगे आरोपों की जांच जारी है.
न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी : पीड़िता. पीड़िता ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी. नाबालिग ने सीएम को बताया कि एमजीएम के थाना प्रभारी ने दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाया और ब्लैकमेल भी किया. साथ ही कई बार दुष्कर्म करने के बाद वेश्यावृति के लिए मजबूर किया. नाबालिग ने कहा कि थानेदार इमदाद अंसारी व डीएसपी अजय केरकेट्टानारको व ब्रेन मैपिंग की रिपोर्ट का इंतजार : मामले की गंभीरता को देखते हुए 16 फरवरी को तत्कालीन डीआइजी साकेत कुमार ने शहर पहुंचकर जांच टीम से सभी बिंदुओं पर बात की और सहारा सिटी जाकर खुद नाबालिग और उसके आश्रितों का बयान लिया.
इस दौरान पुलिस को सभी तरह की जांच में आरोपियों के खिलाफ पुख्ता प्रमाण नहीं मिले, जिसके बाद आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की गयी. कोर्ट के आदेश पर 30 मार्च को मानगो थानेदार अरुण कुमार माहथा के नेतृत्व में पुलिस टीम तीनों आरोपियों को लेकर नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए गुजरात के गांधीनगर ले गयी. फिर 15 अप्रैल को टीम तीनों को वापस शहर लायी और जेल भेज दिया. पुलिस को कोर्ट मेें पहुंची नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की रिपोर्ट के खुलने का इंतजार है.
वहीं पुलिस ने कोर्ट में तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के साथ-साथ कॉल डिटेल भी सौंपा है. इसके अलावा जांच के दौरान पुलिस टीम ने नाबालिग को साथ लेकर उसके द्वारा बताये गये सभी घटनास्थलों, हाइवे के होटल, एमजीएम थाना समेत कई जगहों पर जाकर छानबीन की. साथ ही नाबालिग का जिस नर्सिंग होम में गर्भपात कराया गया, वहां भी पुलिस टीम गयी और जांच की. जिस महिला पर नाबालिग को इंजेक्शन देने का आरोप था, उसे भी पुलिस बंगाल से पकड़कर 18 फरवरी को लेकर आयी, लेकिन कुछ प्रमाण नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया.
आइजी नवीन कुमार की देखरेख में पूरे प्रकरण की होगी जांच
झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस के मनोज मिश्रा ने जानकारी दी कि नाबालिग दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री ने नये सिरे से जांच का आदेश िदया है और यह जांच आइजी नवीन कुमार की निगरानी में करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जेएचआरसी के अनुरोध पर ही मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोल्हान के डीआइजी कुलदीप द्विवेद्वी एक दो दिन के अंदर मामले का अनुसंधान आरंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मनोज मिश्रा एवं पीड़ित परिवार को गृह सचिव एवं आइजी नवीन कुमार ने अपने अपने कक्ष मे बुलाकर घंटों छानबीन की. मुख्यमंत्री संवाद के लिए रांची जाने वालों में संगठन के एसएल दास, सलावत महतो एवं विश्वजीत सिंह शामिल थे.
तीन आरोपी जेल में, नारको और ब्रैन मैपिंग टेस्ट भी हुआ
मानगो स्थित सहारा सिटी की नाबालिग के साथ दुष्कर्म और देह व्यापार को लेकर 19 जनवरी 2018 को मानगो थाने में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता के बयान पर इंद्रपाल सैनी, सहारा सिटी में काम करने वाला बिजली मिस्त्री शिव कुमार महतो और उसके बहनोई श्रीकांत समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों को फरवरी के पहले सप्ताह में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था. पीड़िता के बयान के बाद जांच में एमजीएम थानेदार और डीएसपी अजय केरकेट्टा समेत कई अन्य के नाम सामने आये. जांच प्रभावित न हो, इसके लिए छह फरवरी को थानेदार को हटाया और दूसरे दिन ही डीएसपी अजय केरकेट्टा को भी पुलिस मुख्यालय ने हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें