Advertisement
कोल्हान में हैं 173 करोड़पति 514 की आय 50 लाख से ज्यादा
जमशेदपुर : आयकर विभाग के जमशेदपुर अंचल (कोल्हान) में वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2017-18 में जहां आयकरदाताओं की संख्या में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 44.81% बढ़ गयी है. आयकर विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस एक वर्ष की अवधि में करोड़पतियों […]
जमशेदपुर : आयकर विभाग के जमशेदपुर अंचल (कोल्हान) में वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2017-18 में जहां आयकरदाताओं की संख्या में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 44.81% बढ़ गयी है. आयकर विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस एक वर्ष की अवधि में करोड़पतियों की संख्या 145 से बढ़कर 173 हो गयी है, यानी 19.3% की बढ़ोतरी. जमशेदपुर अंचल की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि यहां उच्च मध्यम वर्ग भी तेजी से बढ़ रहा है.
40 लाख से एक करोड़ रुपये तक के आयवर्ग में 33.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जहां इस आयवर्ग में 699 लोग आते थे, वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह संख्या 935 तक पहुंच गयी. गौरतलब है कि इस आंकड़े में व्यक्तिगत, फर्म, कंपनी व अन्य सभी प्रकार के आयकरदाता शामिल हैं.
आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 65726 अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के 1,46,669 की तुलना में 2017-18 में 2,12,395 ने रिटर्न भरा. वहीं आयकर संग्रह में विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. वर्ष 2016-17 में जहां 252.6 करोड़ रुपये का आयकर अंचल में आया था वहीं वर्ष 2017-18 में यह 350.3 करोड़ पहुंच गया, यानी आयकर जमा में 38.67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इस एक वर्ष के दौरान कुल 54 आयकर सर्वे किये गये, जिनसे 14.47 करोड़ रुपये टैक्स मिले. साथ ही 13 रिकवरी सर्वे भी किये गये जिससे 1.43 करोड़ रुपये विभाग को प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement