Advertisement
भू-माफियाओं ने बेच दी पीएम आवास की 6.3 एकड़ जमीन
जमशेदपुर : बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में पीएम आवास के लिए चिह्नित 6.3 एकड़ सरकारी जमीन भू-माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर बेच दी. सोमवार को कड़ी सुरक्षा में अक्षेस प्रशासन ने यहां अतिक्रमण की गयी जमीन की मापी की. दोपहर 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक मापी का काम […]
जमशेदपुर : बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में पीएम आवास के लिए चिह्नित 6.3 एकड़ सरकारी जमीन भू-माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर बेच दी. सोमवार को कड़ी सुरक्षा में अक्षेस प्रशासन ने यहां अतिक्रमण की गयी जमीन की मापी की. दोपहर 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक मापी का काम चला. इसमें पीएम आवास के लिए कुल 6.3 एकड़ जमीन तीन स्थान पर होने का पता चला. इसमें चार एकड़, 1.3 एकड़ अौर एक एकड़ जमीन शामिल है.
चिह्नित जमीन पर सेवानिवृत्त पुलिस अफसर, फौजी, समेत कई रसूख वालों के घर हैं.जमशेदपुर सीओ अौर जमशेदपुर अक्षेस की रिपोर्ट के मुताबिक 6.3 एकड़ जमीन जनवरी 2017 में गैर मजरुआ के रूप में नगर विकास विभाग को ट्रांसफर की गयी थी. मापी के दौरान कई लोगों ने वर्षों से वहां घर बनाकर रहने की दलील दी है, जिसे अक्षेस प्रशासन ने खारिज कर दिया. यहां 131 बाउंड्रीवाल करने वाले अौर घर बना चुके 26 भवन मालिकों पर बीपीएलइ का मुकदमा किया जायेगा. नोटिस देने के बाद उनका पक्ष सुनने और कागजात देखने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.
प्रशासन ने सोमवार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये घरों, खाली प्लाॅट की मापी प्रक्रिया की फोटोग्राफी भी करायी. इस दौरान अक्षेस के सिटी मैनेजर ज्योति पांडेय, सहायक अभियंता महेश प्रभाकर, बिरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार, अक्षेस कार्यालय के अमीन, राजस्व कर्मी व पुलिस बल शामिल था.
131 प्लाॅट की करायी गयी है बाउंड्री. मापी में यह बात सामने आयी कि भू माफियाओं ने विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं की शह पर जमीन की खरीद-बिक्री की है. दो से लेकर 20 कट्ठा तक क्षेत्रफल वाले 131 प्लाॅट की बाउंड्री भी बन गयी है. यहां 5 कट्ठा, 10 कट्ठा, 15 कट्ठा व 20 कट्ठा के प्लॉट हैं. हालांकि मापी के दौरान 131 प्लांट का कोई दावेदार सामने नहीं आया. मापी के दौरान यहां रहने वाले लोगों ने जमीन बेचने वाले भू माफिया और बिरसानगर थाना के पुलिसकर्मी के बारे में बताया. पुलिसकर्मियों का नाम पूछे जाने पर लोगों ने चुप्पी साध ली. मापी के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी अपना नेमप्लेट हटाते दिखे, जबकि दूसरे का नेमप्लेट दर्ज था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement