जमशेदपुर: इस साल मानसून के पूर्व बड़े नालों की सफाई कार्य में जेएनएसी और मानगो अक्षेस 22 लाख 18 हजार 150 रु खर्च करेगी. ताकि मानसून के दौरान ओड़िशा (व्यांगबिल), चांडिल डैम, खरकई तथा सुवर्णरेखा नदी में अत्यधिक जल बहाव से शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
जेएनएसी क्षेत्र में खर्च होगा 7.19 लाख :जेएनएसी क्षेत्र में सफाई कार्य हेतु 7 लाख 19 हजार 700 रु खर्च होगा. जेएनएसी की ओर से सफाई कार्य के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. 3, 75, 400 रु से कदमा क्षेत्र की नालियों और 3, 44, 300 रु से सोनारी एवं कदमा की कुछ नालियों की सफाई होगी. 3 जून को साढ़े तीन बजे टेंडर खुलेगा.
मानगो में खर्च होंगे 14. 98 लाख
मानगो क्षेत्र में नालियों की सफाई पर 14 लाख 98 हजार 450 रु खर्च किये जायेंगे. मानगो के वार्ड संख्या 8 के नालों की सफाई में 4, 97, 650 रु और वार्ड संख्या 10 के नालों की सफाई में 6, 86, 600 रु खर्च किये जायेंगे. 15 दिनों में सफाई कराने का लक्ष्य है.
जुगसलाई नपा : जिम्मेवारी सफाईकर्मियों पर:जुगसलाई क्षेत्र में मानसून के पूर्व नालों की सफाई की जिम्मेवारी नगरपालिका के सफाई कर्मियों के कंधे पर होगी. सफाई कर्मचारियों एवं उपलब्ध संसाधनों से नालों की सफाई करायी जायेगी.