जमशेदपुर: 6 नवंबर 2013 को जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मानगो जलापूर्ति योजना के पुराने कनेक्शनधारियों का शुल्क माफ करने का आदेश दिया था. साथ ही जीरो कट बिजली का लक्ष्य तय किया था. जीरो कट के स्थान पर अधिकांश समय बिजली ही गुल रही.
दूसरी ओर जिला योजना समिति की बैठक में विधायक बन्ना गुप्ता ने पुरानी मानगो जलापूर्ति योजना की गलत बिलिंग का मामला उठाते हुए बकाया शुल्क माफ करने की मांग रखी थी.
प्रभारी मंत्री ने लगभग 6,132 पुराने कनेक्शनधारियों बकाया बिल माफ करने का निर्देश दिया था.दूसरी बैठक आ गयी, लेकिन अब तक बिल माफ नहीं हुआ है. इसे लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया.