Advertisement
मानगो, सोनारी, कदमा में बिजली ने रुलाया
इनलैंड में फॉल्ट से कम मिली बिजली, गैर कंपनी इलाकों में लोड शेडिंग कर की गयी आपूर्ति जमशेदपुर : इनलैंड (रांची) की एक यूनिट में फॉल्ट के कारण गुरुवार देर शाम से कम बिजली की आपूर्ति हुई, इससे गम्हरिया पावर ग्रिड को डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी तक कटौती कर आपूर्ति की गयी. यह स्थिति […]
इनलैंड में फॉल्ट से कम मिली बिजली, गैर कंपनी इलाकों में लोड शेडिंग कर की गयी आपूर्ति
जमशेदपुर : इनलैंड (रांची) की एक यूनिट में फॉल्ट के कारण गुरुवार देर शाम से कम बिजली की आपूर्ति हुई, इससे गम्हरिया पावर ग्रिड को डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी तक कटौती कर आपूर्ति की गयी. यह स्थिति रात 11.30 बजे तक रही, प्रत्येक दूसरे घंटे एक घंटे के लिए बिजली कटौती किये जाने से मानगो, कदमा, सोनारी के गैर कंपनी इलाके में चार लाख की आबादी परेशान रही.
गम्हरिया पावर ग्रिड से जुड़े उलियान पावर सब स्टेशन के अलावा मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में गुरुवार देर रात डेढ़ बजे तक करीब साढ़े छह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. पारडीह फीडर में रात 11.30 बजे 11 केवी हाइटेंशन का तार टूट गया, इससे पूरे इलाके में ब्लैक आउट रहा. वहीं जाकिरनगर में शाम साढ़े सात बजे एक ट्रांसफॉर्मर में लगा लाइटनिंग अरेस्टर उड़ गया, इससे दो घंटे बिजली आपूर्ति पूर्णत: बंद रही.
साढ़े 23 घंटे के बाद रामाधीन बागान में बिजली आयी. साढ़े 23 घंटे के बाद शुक्रवार को सुबह नौ बजे टेल्को रामाधीन बगान इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हुई.
यहां गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का करंट मुहल्ले के एलटी लाइन में दौड़ गया था, इससे घर-घर में बिजली मीटर, पंखा, बल्ब, इनवर्टर, टीवी फ्रिज समेत कई बिजली उपकरण जल गये थे. सुबह में करनडीह बिजली विभाग के लोगों ने फॉल्ट अौर ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त किया.
हरहरगुट्टू : बिजली कैंप में 2.50 लाख रुपये राजस्व जमा. बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को हरहरगुट्टू कालीमंदिर के समीप अस्थायी कैंप लगाया गया इसमें 2.50 लाख रुपये राजस्व जमा हुअा. यह जानकारी करनडीह विद्युत एसडीओ बी प्रसाद ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement