Advertisement
इलाज के लिए रुपये नहीं देने पर हंगामा
जमशेदपुर : मरीन ड्राइव पर कार की चपेट में आने से घायल हुए स्कूटी सवार तीन युवकों के इलाज के लिए रुपये नहीं देने के विरोध में मंगलवार की सुबह 11 बजे घायलों के परिजनों ने बिष्टुपुर थाने में हंगामा किया. माैके पर मौजूद थाना प्रभारी ने सभी लोगों को शांत कराया और मामले की […]
जमशेदपुर : मरीन ड्राइव पर कार की चपेट में आने से घायल हुए स्कूटी सवार तीन युवकों के इलाज के लिए रुपये नहीं देने के विरोध में मंगलवार की सुबह 11 बजे घायलों के परिजनों ने बिष्टुपुर थाने में हंगामा किया. माैके पर मौजूद थाना प्रभारी ने सभी लोगों को शांत कराया और मामले की जानकारी ली. घायल सूर्या हेम्ब्रम, आकाश सिंह और विक्रांत के परिजन ने थाना प्रभारी को बताया कि घटना के बाद सोमवार की शाम को कार के मालिक पंकज कुमार सिंह ने लिखित रूप में इलाज कराने की बात कही थी.
इसके बाद उन्होंने तीनों युवकों के इलाज के लिए 60 हजार रुपये भी जमा करवाया था और मंगलवार को ऑपरेशन के लिए रुपये देने की बात कही थी, लेकिन जग मंगलवार को पंकज सिंह को फोन किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे रुपये नहीं दे पायेंगे. उनके पास वर्तमान में रुपये नहीं है. वे व्यवस्था कर रहे हैं. फिर घायल के परिजन ने हंगामा करने की बात की है. इसके बाद वे लोग बिष्टुपुर थाना पहुंच कर इलाज के लिए रुपये की मांग की.
इसके बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने कार मालिक पंकज कुमार सिंह को फोन कर इलाज के लिए अस्पताल में रुपये जमा करवाने की बात कही. लेकिन थाना प्रभारी को भी पंकज कुमार सिंह ने वर्तमान में रुपये जमा करने में दिक्कत की बात बतायी. इस बात को सुनते ही घायल परिवार के लोगों ने कार मालिक पर केस करने की बात कही. पुलिस ने घायलों के परिजनों को इलाज करवाने का आश्वासन दिये. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी बात किये. जिसके बाद सभी लोग थाने से चले गये.
गौरतलब है कि सोमवार को कार सीखने के दौरान कार के सामने कुत्ता के आने के कारण कार सड़क की दूसरी ओर एक स्कूटी पर गिर गयी थी. जिसमें स्कूटी पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये थे. तीनों को गंभीर चोट लगी है. तीनों टीएमएच में भर्ती है. वहीं कार पर सवार एक युवक को भी सीने में चोट लगी है. जिसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement