23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स ने टेल्को यूनियन के महामंत्री प्रकाश को किया बर्खास्त

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार को कंपनी से बर्खास्त कर दिया है. शनिवार को प्रकाश कुमार को रजिस्ट्री मिलने के बाद बर्खास्तगी की जानकारी मिली. प्रकाश ने आरोप लगाया कि टीएमएल यूनियन में शामिल नहीं होने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है जो न्यायसंगत नहीं […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार को कंपनी से बर्खास्त कर दिया है. शनिवार को प्रकाश कुमार को रजिस्ट्री मिलने के बाद बर्खास्तगी की जानकारी मिली. प्रकाश ने आरोप लगाया कि टीएमएल यूनियन में शामिल नहीं होने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है जो न्यायसंगत नहीं है.
ज्ञात हो कि कंपनी प्रबंधन ने 4 अक्तूबर, 2017 को टेल्को यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार और अध्यक्ष अमलेश कुमार को एक साथ चार्जशीट-सस्पेंड विद पेंडिंग इंक्वायरी का पत्र सौंपा था. महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ चार और अध्यक्ष अमलेश कुमार के खिलाफ पांच आरोप लगे थे. समान आरोपों में तत्कालीन अध्यक्ष अमलेश के टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता लेने और गलती स्वीकार करने के बाद प्रबंधन ने 9 दिसंबर को उन्हें एक सप्ताह के लिए निलंबित किया जिसके बाद निलंबन वापस हो गया. वहीं, महामंत्री प्रकाश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने न तो अपना जवाब प्रबंधन को सौंपा न ही किसी इंक्वायरी में शामिल हुए. ऐसे में प्रबंधन ने उन्हें दोषी मानते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी है.
प्रकाश का आरोप-टीएमएल यूनियन में शामिल नहीं होने पर की कार्रवाई
महामंत्री प्रकाश कुमार पर आरोप एक नजर में
आरोप 1: 19 जुलाई 2017 से कंपनी में ड्यूटी नहीं करना
आरोप 2 : इंजन डिवीजन और प्लांट थ्री में जाकर अशांति फैलाना
आरोप 3 : काम के समय टेल्को वर्कर्स यूनियन का सदस्यता अभियान चलाना
आरोप 4 : मीडिया में बयानबाजी कर कंपनी की छवि धूमिल करना
(अध्यक्ष अमलेश कुमार पर भी इन सभी आरोपों के अलावा पांचवां आरोप कंपनी के दो क्वार्टरों को रखने का था.)
पिछले साल 4 अक्तूबर को महामंत्री प्रकाश और अध्यक्ष अमलेश को किया गया था चार्जशीड-सस्पेंड
गलती स्वीकार करने पर एक सप्ताह में ही खत्म हो गया था अमलेश का निलंबन
कानूनी सलाह लेने के बाद अगला कदम उठायेंगे प्रकाश
जांच में प्रकाश पर लगे आरोप साबित हुए : प्रबंधन
प्रकाश कुमार को गंभीर दुर्व्यवहार करने के आरोप में अक्तूबर 2017 में चार्जशीट-सस्पेंड किया गया था. जांच के क्रम में उन पर लगे आरोप साबित हुए और उन्हें कंपनी की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
-प्रवक्ता, टाटा मोटर्स
लड़ाई रहेगी जारी : प्रकाश
अमलेश और मुझ पर एक समान आरोप थे, लेकिन उन्हें एक सप्ताह का निलंबन और मुझे बर्खास्तगी मिली जो न्यायसंगत नहीं है. मेरी पत्नी और बच्चों ने न्याय की लड़ाई में मुझे हिम्मत दी. मजदूरों के हक के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. अपने अधिवक्ता से सलाह लेकर अगला कदम उठाउंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें